21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रात के अंधेरे में सरकारी संपत्ति की चोरी का प्रयास नाकाम

रात के अंधेरे में सरकारी संपत्ति की चोरी का प्रयास नाकाम

रघुनीबाबा हॉल्ट के पास पुलिस ने किया छापा, मुकदमा दर्ज सिमरी बख्तियारपुर . थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनीबाबा हॉल्ट के पास रविवार की देर रात पुलिस गश्ती के दौरान ट्रांसफार्मर व बिजली तार चोरी करते एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ. मौके से एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है जबकि उसके पांच साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. इस संबंध में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बख्तियारपुर थाना में पदस्थापित सअनि राजीव रंजन तिवारी सशस्त्र बल के साथ रविवार देर रात गश्ती पर निकले थे. इसी क्रम में रात करीब दो बजकर 45 मिनट पर रघुनीबाबा हॉल्ट के पास पुलिस को मोबाइल टॉर्च की रोशनी दिखी. संदेह होने पर जब पुलिस दल वहां पहुंचा तो एक आर 15 बाइक पर सवार दो युवक भाग निकले, जबकि तीन युवक झाड़ियों में भाग खड़े हुए. एक नाबालिग ऑटो रिक्शा से चोरी का सामान लेकर फरार होने की कोशिश कर रहा था, जिसे पुलिस ने दबोच लिया. पकड़े गए नाबालिग की पहचान कुमेदान टोला निवासी के रूप में हुई. उसके पास से जब्त नीले रंग का ऑटो में भारी मात्रा में बिजली उपकरण बरामद किए गए. इनमें ट्रांसफार्मर का हाई टेंशन क्वॉइल (एल्यूमीनियम) 24 किलोग्राम, लो टेंशन क्वॉइल (आयरन व एल्यूमीनियम) 24 किग्रा, 20 लीटर तेल से भरा डिब्बा, ट्रांसफार्मर एचटी व एलटी स्टड, 700 मीटर बिजली का 11 केवी तार आदि सामान बरामद किया गया. इसके अलावा नाबालिग के पास से तीन मोबाइल भी बरामद किए गये. पूछताछ में पकड़े गये नाबालिग ने बताया कि उसके साथ चोरी में सूरज कुमार, आशीष कुमार, सुधीर कुमार, अमरजीत कुमार और मोहम्मद शहादत शामिल थे. ये लोग ट्रांसफार्मर का कॉपर क्वॉइल, तेल व बिजली तार चोरी कर कबाड़ी दुकान में बेचने की फिराक में थे. थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए नाबालिग को निरुद्ध कर लिया गया है तथा जब्त सामान थाना लाया गया है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने सभी अभियुक्तों के विरुद्ध सरकारी संपत्ति की चोरी सहित सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel