सहरसा . प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित निर्वाचक व सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. प्रमंडलीय सभागार में आयोजित समीक्षात्मक बैठक के दौरान द्वितीय प्रेक्षक भ्रमण के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत प्राप्त दावा व आपत्तियों के निष्पादन से संबंधित अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन व चेक लिस्ट में वर्णित बिंदुओं एनआरआई मतदाता से आवेदन फॉर्म छह ए की प्राप्ति, नोटिस के तमिला, संबंधित अभिलेखों के समुचित संधारण, मतदाता सूची में फोटोग्राफ की गुणवता, युवा मतदाताओं की संख्या में वृद्धि के संबंध में, शिकायत निवारण प्रबंधन की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति, आवश्यकतानुसार सुनवाई की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार वैसे 20 मतदान केंद्र जहां सबसे अधिक पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है व वैसे 20 मतदान केंद्र जहां सबसे अधिक अपात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से हटाया गया है के पुनः सत्यापन एवं निदेशानुसार अन्य मान्य बिंदुओं के संदर्भ में विस्तृत समीक्षा की. साथ ही निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन का निर्देश दिया. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार, आयुक्त के सचिव सह उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सहित जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित सभी निर्वाचक, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

