16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहरसा–मानसी रेलखंड को दोहरीकरण की मिली स्वीकृति

Approval for doubling of Saharsa-Mansi railway line

रेल मंत्रालय ने दी स्वीकृति प्रत्येक स्टेशन पर होगी चार लाइनें, हॉल्ट स्टेशन पर होगी दो लाइन 30 दिनों के अंदर तैयार किया जायेगा एस्टीमेट जमीन अधिग्रहण का काम इसी महीने होगा शुरू अधिग्रहण के दौरान हटेगा अतिक्रमण प्रभात खबर खास सहरसा लंबे समय के बाद रेलवे बोर्ड ने सहरसा–मानसी 41 किलोमीटर रेलखंड को दोहरीकरण करने की स्वीकृति दे दी है. दोहरीकरण के लिए जल्द काम शुरू होगा. 30 दिनों के अंदर स्टीमेट तैयार कर रेलवे बोर्ड भेजा जायेगा. वही रेल सूत्र के मुताबिक दोहरीकरण के लिए जमीन अधिग्रहण का काम अगले सप्ताह से शुरू हो जायेगा. हालांकि सहरसा–मानसी जंक्शन के बीच कितनी छोटी व बड़ी रेल ब्रिज का निर्माण होगा, स्टीमेट तैयार होने के बाद ही क्लियर होगा. फिलहाल संबंधित विभाग द्वारा स्टीमेट तैयार किया जा रहा है. वहीं दोहरीकरण पर कितनी राशि खर्च होगी, यह भी स्टीमेट तैयार होने के बाद तय होगा. प्रत्येक स्टेशन पर होगी चार लाइन सहरसा से मानसी जंक्शन के बीच प्रत्येक स्टेशन पर चार लाइनें होगी. वहीं हाल्ट स्टेशन पर दो लाइन होगी. वर्तमान में प्रत्येक स्टेशन पर तीन लाइन है, जबकि हॉल्ट स्टेशन पर सिंगल लाइन है. खास बातें – सहरसा से मानसी के बीच कुल पांच स्टेशन – तीन बड़े ब्रिज कोसी और बागमती नदी पर – बड़े स्टेशन में सोनबरसा कचहरी, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, धमारा घाट और बदला घाट शामिल है – तीन हाल्ट स्टेशन में परमिनिया हॉल्ट, बाबा रघुनी हॉल्ट व फनगो हॉल्ट शामिल है. वर्ष 2005 में हुई थी घोषणा सहरसा–मानसी अमान परिवर्तन कार्यक्रम पूरा होने के बाद वर्ष 2005 में तात्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने बड़ी रेल लाइन को हरी झंडी दिखाई थी. इस दौरान 2005 में ही डबल लाइन निर्माण का भी आश्वासन दिया था, लेकिन 20 वर्ष बाद अब यह योजना पूरी होती दिख रही है. सहरसा से महत्वपूर्ण ट्रेनों का हो रहा परिचालन सहरसा जंक्शन से वंदे भारत, अमृत भारत, राज्यरानी वैशाली एक्सप्रेस सहित कई अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. ऐसे में सहरसा–मानसी रेलखंड को दोहरीकरण के लिए कई बार यहां की जनता आंदोलन भी कर चुकी है. स्थानीय सांसद दिनेश चंद्र यादव भी कई बार रेल मंत्री से मिलकर दोहरीकरण के लिए प्रस्ताव दे चुके हैं. हाल में ही सांसद ने रेल मंत्री से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने जल्द ही दोहरीकरण की स्वीकृति देने का आश्वासन दिया था. ट्रेन होती है आउटसाइड सहरसा–मानसी रेलखंड पर रोजाना 30 से अधिकमेल एक्सप्रेस और सुपरफास्ट और पैसेंजर ट्रेन का परिचालन होता है. जिसमें 23 ट्रेनों का रोजाना परिचालन होता है. जबकि सात ट्रेन साप्ताहिक है. इसके अलावा 10 से 12 रोजाना माल ट्रेनों का परिचालन होता है. ऐसे में सहरसा–मानसी के बीच सिंगल लाइन होने से रोजाना मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन आउटसाइड हो रही है. इस वजह से ट्रेन काफी विलंब से चलती है. डबल लाइन से मिलेगा फायदा डाला लाइन होने से पैसेंजर और मेल एक्सप्रेस ट्रेन आउटसाइड नहीं होगी. इंटरसिटी एक्सप्रेस, जनहित एक्सप्रेस, गरीब रथ सुपर फास्ट ट्रेन सहित अन्य पैसेंजर ट्रेन ल, जिसका लूज टाइम है समाप्त होगा. सभी ट्रेन नियत समय से चलेगी. क्योंकि लूज टाइम से भी ट्रेन आउटसाइड हो रही है. सिमरी बख्तियारपुर से सहरसा रेलखंड के बीच मात्र 15 किलोमीटर की दूरी है. जबकि सहरसा से मानसी के बीच ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा है. ऐसे में सिमरी बख्तियारपुर से सहरसा पहुंचने में मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर एक्सप्रेस से लेकर पैसेंजर ट्रेन को एक घंटा 20 मिनट टाइम निर्धारित किया गया है. ऐसे में कई बार ट्रेन को लूज टाइम होने की वजह से आउटसाइड कर दिया जाता है. हटेगा अतिक्रमण सहरसा–मानसी रेलखंड पर दोहरीकरण को लेकर जल्द ही जमीन का अधिकरण होगा. ऐसे में रेल की जमीन पर जहां-जहां अतिक्रमण है, हटाया जायेगा. इसके लिए संबंधित विभाग को अतिक्रमण वाले हिस्से को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है. वर्ष 2023 में हुआ था सर्वे सहरसा–मानसी रेलखंड पर दोहरीकरण के लिए वर्ष 2023 में रेलवे बोर्ड के निर्देश पर सर्वे कराया गया था. करीब 80 लाख की लागत से सर्वे कराया गया था. सर्वे रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया था. सर्वे का काम दिल्ली की एक एजेंसी को दिया गया था. ………………………………………… ढाई घंटा विलंब से चली जानकी एक्सप्रेस सहरसा जयनगर से सहरसा के रास्ते कटिहार जाने वाली जानकी एक्सप्रेस गुरुवार को ढाई घंटा विलंब से चली. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को जयनगर से सहरसा आने वाली जानकी एक्सप्रेस सकरी तक निर्धारित समय पर पहुंची थी. लेकिन सकरी से समस्तीपुर तक के बीच लाइन और प्लेटफार्म खाली नहीं रहने की वजह से बीच रास्ते में ही ट्रेन विलंब हो गयी. यह ट्रेन ढाई घंटा विलंब से सहरसा जंक्शन पहुंची. ट्रेन विलंब होने से दैनिक यात्री काफी परेशान हुए. …………………………………… जानकी एक्सप्रेस से चार गिरफ्तार सहरसा गुरुवार को रेल मंडल के निर्देश पर मानसी–सहरसा के बीच ट्रेनों में आरपीएफ द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. मानसी से सहरसा आने वाली जानकी एक्सप्रेस में विकलांग कोच से दो यात्री और महिला कोच से दो पुरुष यात्री सफर करते गिरफ्तार किए गये. यह विशेष अभियान सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार सुमन के नेतृत्व में चलाया गया. खबर लिखे जाने तक आगे की कार्रवाई की जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel