12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बहन के गायब हो जाने को लेकर दिया आवेदन

बहन के गायब हो जाने को लेकर दिया आवेदन

सहरसा. सौरबाजार थाना क्षेत्र के ठेंगहा गांव वार्ड नंबर 1 निवासी कैलाश यादव के पुत्र राहुल कुमार ने अपने 22 वर्षीय बहन के गायब हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि उनकी 22 वर्षीय बहन गोलू कुमारी सदर थाना क्षेत्र के पंचवटी चौक पर किराए का कमरा लेकर अपनी छोटी बहन के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी. मंगलवार की सुबह वह छोटी बहन को 10 मिनट में वापस लौटने की बात कहकर कमरे से बाहर निकली. जिसके बाद से वह अब तक वापस नहीं लौटी है. आसपास जानकारी लेने पर पता चला कि जिले के डरहार थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़िया गांव, बेलहा टोला निवासी लाल प्रसाद यादव के पुत्र कृष्ण कुमार दो बाइक से उनका अपहरण कर अपने घर ले गया है. जिसके बाद वे लोग उनके घर पर पहुंचे. जहां कृष्ण कुमार के पिता लाल प्रसाद यादव, उसके भाई कुंदन, चंदन, भवेष सहित अन्य ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. ………………………………………………………………………….. पति के गायब हो जाने को लेकर दिया आवेदन सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के लिए न्यू कॉलोनी वार्ड नंबर 39 निवासी संतोष राम की पत्नी किरण कुमारी आर्या ने पति के गायब हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़िता ने बताया कि उनके पति पूर्णिया दालकोला परिवहन विभाग में कार्यरत हैं. बीते 16 जून को वे भाड़े की चार चक्का गाड़ी से सहरसा अपने घर पहुंचे थे. फिर 16 जून को सहरसा में रहे और फिर 17 जून की सुबह 8 बजे वे अपने गांव सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के खजूरी पहुंचे थे. जहां से दोपहर के एक बजे वापस सहरसा आये. जहां से शाम के चार बजे वह बाजार के लिए निकले. उसके बाद से वह वापस घर नहीं लौटे. घरवालों को लगा कि वे वापस पूर्णिया चले गये हैं. जिसके बाद 19 जून को पूर्णिया फोन कर उनकी जानकारी जुटाने की कोशिश की गयी तो पता चला कि वे अब तक ड्यूटी पर वापस नहीं पहुंचे हैं. उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है. शिकायत देने में देरी का कारण उन्होंने अपने सगे संबंधियों से पता लगाना बताया. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel