सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के महावीर चौक धर्मशाला रोड स्थित अलंकार ज्वेलर्स एंड संस के आगे लगा पानी का मोटर पंप सोमवार की सुबह चोरी हो गया. दुकान खोलने पर मालिक ने देखा कि मोटर गायब है. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर चोर की गतिविधि साफ नजर आयी. पीड़ित संजय स्वर्णकार ने चोरी की आशंका चंदन रजक एवं उसके साथियों पर जतायी है. उन्होंने फुटेज की क्लिप पुलिस को सौंपी. थानाध्यक्ष ने मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

