सहरसा . श्री नारायण मेडिकल कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन सोमवार को क्रिकेट मैच के फाइनल से हुआ. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिमलेंदु शेखर झा व श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल के संस्थापक आरके सिंह, श्री नारायण फाउंडेशन की ट्रस्टी कामेश्वरी कुमारी एवं मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दिलीप झा द्वारा वार्षिक खेलकूद का उद्घाटन गुरुवार को किया गया था. पांच दिन चले विभिन्न खेलों को नौ भागों में बांटकर प्रोफेशनल मैच रेफरी द्वारा खेल कूद एवं संस्कृति कार्यक्रम कराया गया. क्रिकेट में 2022-23 बैच विजेता रहा, फुटबॉल में 2022-23, 2021- 22 बैच के बीच ड्रॉ खेला गया. बास्केटबॉल में 2022-23 बैच विजेता रहा, बॉयज बॉलीबाल में 2022-23 बैच विजेता रहा. जबकि गर्ल्स बॉलीबाल में 2022-23 बैच विजेता रहा. टग ऑफ वार बॉयज में 2021-22 बैच विजेता रहा, टग ऑफ वार गर्ल्स 2021-23 बैच विजेता रहा. कैरम में 2021-22 बैच विजेता रहा. चेस में 2021-22 बैच विजेता रहा. टेबल टेनिस में 2021-22 बैच विजेता घोषित किया गया. इसके अतिरिक्त अन्य खेलों का भी आयोजन किया गया. प्रतियोगिता प्रोफेशनल रेफरी द्वारा कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है