8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पानी भरे गड्ढे में गिरने से वृद्ध की मौत

पानी भरे गड्ढे में गिरने से वृद्ध की मौत

परिवार में मचा कोहराम सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड संख्या 14 रंगीनिया निवासी 70 वर्षीय रामोतार राम की रविवार को पानी भरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गयी. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और पत्नी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों के अनुसार रामोतार राम को पिछले दो दिनों से तेज बुखार था. इसके बावजूद वह रविवार दोपहर लगभग 12 बजे वह एनएच 107 किनारे शिव मंदिर के पास रोज की तरह बकरियां चराने गये थे. तेज धूप में सड़क किनारे बैठते समय अचानक वे पास के गड्ढे में मुंह के बल लुढ़क गये. गड्ढे में हल्का पानी भरा था, जिससे दम घुटने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने उन्हें गिरते देखा और शोर मचाया. आसपास खेतों में काम कर रही महिलाएं दौड़कर पहुंचीं और गड्ढे से बाहर निकाला. तुरंत परिजनों को सूचना दी गयी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. बुखार और गर्मी बनी वजह : परिवार का कहना है कि तेज बुखार और चिलचिलाती धूप की वजह से वह ज्यादा देर तक खड़े नहीं रह पाये और संतुलन खोकर गिर गये. मना करने के बावजूद वह रोज की तरह बकरी चराने निकल जाते थे. घटना के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से साफ इंकार कर दिया .मृतक के पुत्र बिपिन राम ने बताया कि कुछ रिश्तेदारों के आने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel