कई थाना के थानाध्यक्ष हुए इधर से उधर, कुछ को मिली नयी जिम्मेदारी सहरसा. बेहतर पुलिसिंग व विधि-व्यवस्था में सुधार को लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने कई थाना के थानाध्यक्ष को एक थाने से दूसरे थाने में स्थानांतरित करते कुछ नये पुलिस पदाधिकारियों को भी थाना की जिम्मेदारी सौंपी. जिसमें महिषी थानाध्यक्ष पुनि अमरनाथ कुमार को सिमरी बख्तियारपुर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया. तो वहीं सिमरी बख्तियारपुर थानाध्यक्ष पुनि अजय कुमार पासवान को सौरबाजार का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया. स्पीडी ट्रायल शाखा में पदस्थापित प्रभारी पुनि जयशंकर कुमार को महिषी थाना का नया थाना अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पुलिस केंद्र में नियुक्त पुनि सुदामा कुमार सिंह को स्पीडी ट्रायल शाखा का प्रभारी एवं विधि शाखा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं पुलिस कार्यालय के डीसीबी शाखा प्रभारी पुनि सुबोध कुमार गुप्ता को पुलिस कार्यालय स्थित हिंदी शाखा का प्रभारी और आरटीआई शाखा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं जनाथपुर थाना के थानाध्यक्ष पुअनि अरमोद कुमार को पस्तपार थाना का नया थानाध्यक्ष, कनरिया थानाध्यक्ष अमर ज्योति को बैजनाथपुर थाना का थानाध्यक्ष, सदर थाना में पदस्थापित पुअनि ज्योतिष कुमार को कनरिया थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं पुलिस केंद्र में पदस्थापित पुअनि विजय पासवान को बिहरा थाना, पुलिस केंद्र में पदस्थापित पुअनि मनोज कुमार बच्चन को यातायात थाना, विधि शाखा के प्रभारी विनोद मणि दिवाकर को डीसीबी शाखा का प्रभारी और साइबर थाना में नियुक्त राहुल रोशन को पुलिस नियंत्रण कक्ष भेजा गया है. जबकि पुलिस नियंत्रण कक्ष में नियुक्त मदन पोद्दार को पुलिस केंद्र में नियुक्त किया गया है. वहीं पुलिस केंद्र में नियुक्त अशोक सिंह को हिंदी शाखा के अतिरिक्त आरटीआई शाखा में नियुक्त किया गया है. जबकि प्रभारी सीसीटीएनएस शाखा के प्रमोद कुमार को सीसीटीएनएस शाखा के अतिरिक्त साइबर थाना का भी प्रभार दिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि सभी पुलिस पदाधिकारी को नई पदस्थापना जगह पर 24 घंटे के अंदर प्रभार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है