जल गया है राउटर, नहीं ले रहा कोई सुधि सोनवर्षाराज. मुख्य बाजार स्थित उप डाकघर में राउटर जल जाने से करीब एक माह से डाकघर की सभी ऑनलाइन सेवाएं ठप है. जिससे क्षेत्र के खाताधारकों को तथा अन्य जरूरी कार्य नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उप डाकघर में आरडी व बचत चालू खाता में जमा निकासी सहित रजिस्ट्री सहित अन्य सभी कार्य महीनों से ठप रहने से लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है. साथ ही इससे विभाग को भी काफी नुकसान हो रहा है. राउटर ठीक होने की आशा में खाताधारक व अन्य कार्य करवाने वाले लोग प्रतिदिन डाकघर का चक्कर लगा कर बैरंग वापस लौट रहे हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि वे पिछले एक महीनों से उप डाकघर में पैसे निकलवाने और जमा करवाने के लिए लगातार चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन अधिकारी राउटर जलने का हवाला देते हुए उन्हें दूसरे दिन आने के लिए कहते हैं. ऐसे में किसी को शादी तो किसी को श्राद्ध कर्म तो किसी को घर बनाने में भारी आर्थिक जिल्लत झेलनी पड़ रही है. ऐसे मे डाक डिस्पैच सेवा किसी तरह मोबाइल के माध्यम से संचालित की जा रही है. इस बाबत उप डाकपाल हेमंत कुमार ने बताया कि बीते एक माह से राउटर जलने के कारण सभी ऑनलाइन कार्य बाधित है. विभाग को लिखित सूचना दिए जाने के बाद जांच की प्रक्रिया भी की गयी है. लेकिन आजतक नहीं लग पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

