9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

25 हजार रुपये का ईनामी कुख्यात अपराधी अभिषेक गिरफ्तार

अपराध पर लगाम लगाने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत 25 हजार रुपये का इनामी और फरार कुख्यात अपराधी अभिषेक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

चोरी, मारपीट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट और शराबबंदी कानून के तहत कई मामले हैं दर्ज

सहरसा. सहरसा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत 25 हजार रुपये का इनामी और फरार कुख्यात अपराधी अभिषेक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी को लेकर शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते एसपी हिमांशु ने बताया कि जिले में कुख्यात, फरार और ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के भेलवा वार्ड सात निवासी संतोष शर्मा उर्फ मनोज शर्मा के पुत्र अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया. एसपी हिमांशु ने बताया कि अभिषेक कुमार सदर थाना और बिहरा थाना के दो गंभीर मामलों में वांछित था. उस पर आर्म्स एक्ट और नये कानून बीएनएस के तहत केस दर्ज है. पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी और उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. जिसको लेकर शुक्रवार को डीआइयू की टीम और सदर थाना की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर आरोपी को भेलवा वार्ड सात स्थित एक बागीचा से गिरफ्तार किया.

नशीले पदार्थों की तस्करी में भी रहा है शामिल, जब्त होगी संपत्ति

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के साथ-साथ अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी में भी शामिल रहा है. इससे उसने काफी अवैध संपत्ति बनायी है. पुलिस अब उसके खिलाफ संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की तैयारी कर रही है. वहीं उन्होंने कहा कि अभिषेक कुमार का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है. उसके खिलाफ वर्ष 2017 से लेकर 2025 तक चोरी, मारपीट, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और शराबबंदी कानून के तहत कई मामले दर्ज हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सक्रिय पुलिसिंग के तहत अपराधियों पर नकेल पूरी तरह से जारी है. जिसके कारण जिले में गृहभेदन के मामले पर लगाम लग गया है और वहीं बाइक चोरी मामले में भी काफी कमी आयी है. उन्होंने कहा कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी. फरार और इनामी अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel