सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र में बराबर हो रही गोलीबारी की घटना से लोग दहशत में आ गये हैं. बीते 24 दिसंबर को सत्तर पंचायत के छीपा टोला में गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें एक युवक घायल हो गया. घायल का इलाज सहरसा स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ युवक एक साथ बैठकर नशापान कर रहे थे. उसी दौरान अवैध हथियार देखने दिखाने के क्रम में गोली फायर हो गयी. गोली संजीव कुमार पिता मिश्रीलाल यादव के गर्दन के पास लगी और वह बुरी तरह से घायल हो गया. घायल को परिजनों द्वारा सहरसा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना की जानकारी बिहरा पुलिस को दूसरे दिन मिली और छानबीन शुरू की. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की. मामले को लेकर घायल संजीव कुमार की पत्नी मंशु देवी ने थाना में आवेदन देकर दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में पूछने पर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि गोलीबारी की घटना हुई है. जख्मी की पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

