परिजनों ने लगाया साथ गये युवकों पर हत्या का आरोप सौरबाजार . जिले के गम्हरिया पंचायत अंतर्गत इटहरा गांव निवासी एक युवक की ट्रेन से गिरकर संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है. यह हादसा रविवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जब मृतक अपने साथियों के साथ पंजाब मजदूरी करने जा रहा था. मृतक की पहचान 25 वर्षीय रंजीत कुमार उर्फ संजीत कुमार साह, पिता जागो साह के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार रंजीत पहली बार गांव के ही चार अन्य युवकों के साथ पंजाब रोजगार के लिए निकला था. इसी दौरान गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. सूचना पर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस व त्रिलोकपुर थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. रंजीत की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है. पत्नी श्वेता कुमारी और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनके भविष्य को लेकर परिजन चिंतित हैं. वहीं परिजनों ने रंजीत की मौत को सामान्य हादसा मानने से इंकार किया है. उन्होंने गांव के ही नीतीश कुमार, मनी पासवान, कृष्णा कुमार और शंकर कुमार पर बहला-फुसलाकर ले जाने और रास्ते में हत्या कर शव ट्रेन से गिरा देने का गंभीर आरोप लगाया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए बैजनाथपुर थाना पुलिस ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की और हर संभव कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. गम्हरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बिपिन कुमार ने गोरखपुर व स्थानीय पुलिस प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. अब सबकी निगाहें पुलिस की जांच पर टिकी हुई है कि आखिर इस घटना का सही कारण क्या है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है