सलखुआ . सलखुआ के खोचरदेवा गांव में गुरूवार की शाम बिजली करंट की चपेट में आने से एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना चानन पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाले पूर्वी कोसी तटबंध के पास खोचरदेवा गांव की बताई जाती है. जहां फुचो पासवान के 26 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र पासवान गुरुवार की शाम अपने घर के कमरे में पंखे का तार लगा रहा था. तार में कट होने से युवक को तेज करंट लग गया. जिस वजह से युवक जमीन पर गिर पड़ा. जब अन्य स्वजन ने उसे जमीन पर पड़ा देखा तो आनन फानन उसे इलाज के लिए ग्रामीण चिकित्सक के पास ले जाया जा रहा था कि रस्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के संबंध पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनटुन पासवान ने बताया कि गुरुवार की संध्या युवक को करंट लग गया था. जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा. परिजनों ने जब उसे देखा तो बिजली काटकर उसे तुरंत इलाज के लिए चिकित्सक के यहां ले गए. जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद घर में चीख पुकार मच गयी. परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल है. युवक की मौत के बाद पत्नी बार-बार बेसुध हो रही थी. शव के पास दोनों बच्चे बिलख रहे थे. फोटो – सहरसा 11 – मृतक सुरेंद्र यादव का फाइल फोटो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है