पहले चरण में प्रखंड के छह पंचायतों में होगा निर्माण सौरबाजार . बिहार सरकार द्वारा हर पंचायत में विवाह भवन बनाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है. सभी पंचायतों में लगभग 60 लाख की लागत से दो मंजिला विवाह भवन बनेगा. जिसका शिलान्यास एक अक्तूबर को किया गया. प्रखंड के 6 पंचायत चंदौर पश्चिमी, सहुरिया पश्चिमी, सुहथ, कढ़ैया, गम्हरिया और नादो में पहले चरण में यह भवन बनाया जायेगा. उसके बाद शेष बचे पंचायतों में दूसरे चरण में तैयार किया जायेगा. बुधवार को प्रखंड के चंदौर पश्चिमी पंचायत के समदा गांव में विवाह भवन का शिलान्यास मुखिया अमिला देवी, पूर्व मुखिया बिंदेश्वरी मेहता, मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र यादव, पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, पंचायत सचिव जितेन्द्र ठाकुर, कार्यपालक सहायक मधु कुमारी, समाजसेवी अशोक यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि विजय यादव, सरपंच कृष्ण कुमार यादव, उप मुखिया नरेश यादव, वार्ड सदस्य रंजय सूतीहार समेत अन्य लोगों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. अतिथियों ने कहा कि इस विवाह भवन के तैयार होने के बाद पंचायत के लोग अपनी बेटी की शादी या अन्य परिवारिक कार्यक्रम यहां संपन्न करा सकेंगे. मौके पर मुख्य रूप से स्थानीय ग्रामीण सदानंद मेहता, अजय कुमार आजाद, आशीष कुमार, दिनेश कुशवाहा, उदय कुमार, उदय यादव, अशोक कुमार, घनश्याम यादव, प्रमोद कुमार, अकरम, कन्हैया कुमार, बबलू यादव, मो हारून, हरिनारायण राम, मो कारी रुस्तम, सीताराम पासवान , टुनटुन देवी समेत अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

