सहरसा . श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा मंगलवार को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें मिडलैंड माइक्रोफिन लिमिटेड के नियोजक ने भाग लिया. इस एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन सहायक निदेशक नियोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय भरतजी राम की देख रेख में आयोजित किया गया. जिसमें इच्छुक आवेदक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस जॉब कैंप में 52 प्रतिभागी शामिल हुए. सभी आवेदकों से बायोडाटा लिया गया. साक्षात्कार के बाद कुल 13 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. सहायक निदेशक ने कहा कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा प्रति माह जॉब कैंप का आयोजन किया जाता है. जिसमें काफी संख्या में रिक्तियां उपलब्ध रहती है. उन्होंने आवेदकों से अनुरोध किया कि कार्यालय आकर इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है. जॉब कैंप के सफल संचालन में जिला कौशल प्रबंधक एवं सभी नियोजनालय कर्मियों की सहभागिता रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है