10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैक्टर की ठोकर से विद्यालय जा रहे शिक्षक की मौत

ट्रैक्टर की ठोकर से विद्यालय जा रहे शिक्षक की मौत

राजनपुर-कर्णपुर सड़क पर तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने मारी ठोकर महिषी. क्षेत्र के तेलहर पंचायत के लखनी महादेव मंदिर के समीप राजनपुर-कर्णपुर सड़क पर तेज गति ट्रैक्टर की ठोकर लगने से बाइक पर सवार नवहट्टा प्रखंड के एनपीएस तराही में पदस्थापित व कार्यरत 54 वर्षीय शिक्षक मनोज कुमार गुप्ता की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षक मनोज नवहट्टा निवासी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता का पुत्र है. जो सहरसा से बलुआहा तक किसी भाड़े की गाड़ी से पहुंचा था व चंद्रायन जाने वाली सवारी गाड़ी के इंतजार में खड़ा था. उसी वक़्त बख्तियारपुर निवासी व नव सृजित प्राथमिक विद्यालय धरहरा में कार्यरत शिक्षक गयासुद्दीन को बाइक से जाते देखा व उसके बाइक पर सवार हो गया. ट्रैक्टर की ठोकर से दोनों बाइक से दूर जाकर गिरे. चालक को मामूली चोट लगी, लेकिन मनोज के माथे पर गंभीर चोट के कारण बेहोश हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर महिषी थाना के 112 इआरवी की टीम घटना स्थल पर पहुंची व दोनों को अस्पताल पहुंचाया. सीएचसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया. थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार ने कागजी खानापूर्ति कर शव को पोस्टमॉर्टम में भिजवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel