23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

तस्कर विदेशी शराब के साथ गंतव्य को जाते हुआ गिरफ्तार सलखुआ . थाना क्षेत्र के कोपरिया रेल स्टेशन के पास से सलखुआ पुलिस ने गुप्त सूचना पर 15 हजार 750 मिलीलीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर से पुलिस आवश्यक पूछताछ करने में जुटी है. तस्कर की पहचान सलखुआ थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव निवासी नरेश यादव पिता विरेंची यादव के रूप में हुई. पुलिस ने गुप्त सूचना पर सोमवार को उक्त आरोपित को कोपरिया स्टेशन के पास से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. तलाशी में उसके पास के बैग से कर 750 एमएल के इंपीरियल ब्लू ब्रांड के 21 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी कर तस्कर के मंसूबे पर पानी फेर दिया. जानकारी के मुताबिक थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि मानसी की तरफ से आ रही ट्रेन से शराब की बड़ी खेप लायी जा रही है. मामले को गंभीरता से लेते थानाध्यक्ष ने तत्काल अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, एसआई रामदयाल पासवान एवं पुलिस बल के साथ तत्काल बताए गए ठिकानों पर पहुंच छापेमारी की. इस दौरान ट्रेन से उतर बैग झोला लेकर अपने गंतव्य को जाते एक युवक को कोपरिया स्टेशन के पास सड़क के किनारे पकड़ कर तलाशी ली. तलाशी में 2 बैग में विदेशी शराब का 21 बोतल बरामद हुआ. शराब के साथ तस्कर नरेश यादव को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel