सिमरी बख्तियारपुर बलवा हाट थाना क्षेत्र के सोनपुरा बहियार में मंगलवार की दोपहर एक हादसे में एक अधेड़ व्यक्ति की गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी. मृतक की पहचान फूलो यादव पिता भोली यादव, सोनपुरा पिल्लू टोला निवासी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि फूलो यादव रोज की तरह दोपहर में घास काटने खेत की ओर गये थे, जहां फिसलकर धान के खेत में बने गहरे गड्ढे में गिर पड़े. काफी देर तक जब वे घर नहीं लौटे तो परिजन खोजबीन में जुटे. बाद में ग्रामीणों की मदद से जब खेत में तलाश की गयी तो उनका शव पानी में तैरता मिला. घटना की सूचना मिलते ही बलवा हाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर अचानक हुई इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. परिजन शव को देख बेसुध होकर विलाप करने लगे. ग्रामीणों ने बताया कि फूलो यादव मेहनतकश और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे, जिनकी असामयिक मौत से पूरा गांव दुखी है. ………………………………………………………………………………… बाइक चोरी सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के राधानगर वार्ड नंबर 18 स्थित कबीर चौक के पास सोमवार को दिन दहाड़े बाइक चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित मो. आलमगीर, सरोजा निवासी ने बताया कि वह अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी कर बातचीत कर रहे था. इसी दौरान अज्ञात चोर बाइक लेकर फरार हो गया. पीड़ित ने सदर थाना में आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

