13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

155 यात्रियों का जत्था उमराह रवाना

155 यात्रियों का जत्था उमराह रवाना

सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन से पूरबिया एक्सप्रेस से हुई रवानगी सिमरी बख्तियारपुर. अनुमंडल के विभिन्न इलाकों से गुरुवार को सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का-मदीना उमराह करने के लिए 155 यात्रियों का पहला जत्था रवाना हुआ. यह जत्था सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन से पूरबिया एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा दिल्ली के लिए निकला. रवानगी से पहले सिमरी बख्तियारपुर के मालगोदाम समीप बड़ी संख्या में लोग जुटे और दुआ-ए-मजलीस का आयोजन किया गया. इसमें उमराह यात्रा पर जा रहे लोगों के स्वस्थ, सफल और सुरक्षित सफर की दुआ की गयी. इस मौके पर यात्रियों को गले लगाकर और फूल मालाओं से सम्मानित करते हुए भावुक माहौल में विदा किया गया. इस दौरान सिमरी बख्तियारपुर, बनमा ईटहरी, सलखुआ और सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र सहित विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर अपने परिजनों और परिचितों को उमराह यात्रा पर रवाना करने में जुटे दिखे. वहीं पूरा इलाका धार्मिक माहौल में डूबा नजर आया. इस मौके पर रहमानी टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक मुमताज रहमानी ने जानकारी दी कि अभी 155 यात्रियों का पहला जत्था रवाना हुआ है. आगे भी इसी तरह का जत्था उमराह के लिए जायेगा. उन्होंने बताया कि आज रवाना हुए सभी यात्री 5 अक्तूबर को भारत लौट आयेंगे. उमराह पर जा रहे यात्रियों ने कहा कि यह उनके जीवन का सौभाग्यशाली क्षण है. वे अपने गांव-इलाके और देश की खुशहाली की दुआ करेंगे. वहीं परिजनों ने कहा कि अपने प्रियजनों को उमराह यात्रा पर भेजना गर्व का पल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel