धोरैया. सन्हौला-धोरैया मुख्य मार्ग पर खगड़ा गांव के समीप शनिवार की देर शाम सड़क किनारे अवस्थित एक आम का पेड़ अचानक टूटकर गिरने से इसमें दबकर एक बच्ची की मौत हो गयी. मृतका खगड़ा गांव निवासी प्रदीप पंडित की 12 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी बतायी जाती है. इस दुर्घटना में आम पेड़ के नीचे खड़े एक टोटो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि इस दुर्घटना में टोटो पर बैठा चालक बटसार गांव निवासी पिंकू मंडल बाल-बाल बच गया. उसे आंशिक चोटें लगी है. जानकारी के अनुसार बच्ची अपने घर से सरसों तेल लेने के लिए सड़क पार कर बगल के किराना दुकान गयी थी. वापस लौटने के दौरान हादसे का शिकार हो गयी. आम का पेड़ बच्ची के शरीर पर गिर जाने के कारण बच्ची अचेत हो गयी. आनन-फानन में उसे परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया ले गये. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं बीच सड़क पर आम का पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया. घटना की सूचना मिलने पर सीओ श्रीनिवास सिंह तथा धोरैया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार के निर्देश पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की तहकीकात की. जेसीबी के सहयोग से सड़क पर गिरे आम के पेड़ को हटाया गया, इसके उपरांत आवागमन बहाल हुआ. इधर घटना के बाद से परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. खबर लिखे जाने तक पुलिस मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजे जाने की कवायद कर रही थी. इस संदर्भ में सीओ ने बताया कि बच्ची के परिजनों को मुआवजा राशि मुहैया करायी जायेगी. बतादें कि खगड़ा गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया था. टूर्नामेंट समाप्ति के बाद यह हादसा हुआ वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
लेटेस्ट वीडियो
सड़क किनारे आम का पेड़ टूट कर गिरने से एक बच्ची की हुई मौत
आम का पेड़ टूट कर गिरने से एक बच्ची की हुई मौत
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
