सोनवर्षा नगर पंचायत के लिए दो एनआर व निगम क्षेत्र के लिए तीन एनआर रसीद अब तक कटा सहरसा . नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 19 व नगर पंचायत सोनवर्षा के वार्ड आठ के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर बुधवार से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. नगर पंचायत सोनवर्षा के वार्ड आठ के वार्ड पार्षद पद के लिए अनुमंडल कार्यालय सदर में नामांकन काउंटर बनाया गया है. जबकि नगर निगम के वार्ड 19 के उप चुनाव के लिए उप विकास आयुक्त कार्यालय परिसर में नाम निर्देशन काउंटर बनाया गया है. नामांकन प्रक्रिया के दसवें दिन तक सोनवर्षा नगर पंचायत के लिए दो एनआर रसीद कटा है. जबकि नगर निगम क्षेत्र के लिए तीन एनआर रसीद कटा है. वहीं मंगलवार को नगर निगम क्षेत्र के लिए एक प्रत्याशी अन्नू प्रिया ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. उपचुनाव के लिए नामांकन पांच जून तक लिया जायेगा. जबकि समीक्षा छह जून को एवं अभ्यर्थिता वापसी 10 जून से 12 जून तक लिया जा सकेगा. अभ्यर्थिता वापसी के बाद अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 13 जून को होगा एवं उसी दिन प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया जायेगा. जबकि मतदान 28 जून को होगा एवं मतगणना 30 जून को सुबह आठ बजे से शुरू होगा. उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 19 के लिए हो रहे उप चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू की गयी है. इसके लिए बनाये गये काउंटर पर कर्मियों की तैनाती की गयी है. लेकिन अब तक एक प्रत्याशी अन्नू प्रिया ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन पांच जून तक होगा. डीडीसी कार्यालय परिसर में बनाये गये हेल्प डेस्क में तैनात कर्मी अभिषेक, चंद्रभाल शूलपानी, किशोर झा, प्रिंस गौरभ, आशीष चंदन ने अभ्यर्थी के नामंकन पत्र के लिए आवश्यक कागजातों की जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है