औचक निरीक्षण में लोकल बालू के उपयोग पर बिफरे एसडीओ
Advertisement
ठेकेदार के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
औचक निरीक्षण में लोकल बालू के उपयोग पर बिफरे एसडीओ निर्माण कार्य पर लगायी रोक सिमरी बख्तियारपुर : नगर पंचायत में करोड़ों की लागत से बन रहे नगर सरकार भवन में संवेदक द्वारा लोकल बालू का प्रयोग करने एवं घटिया निर्माण को लेकर एसडीओ सुमन प्रसाद साह ने निर्माण कार्य पर अविलंब रोक लगा दी […]
निर्माण कार्य पर
लगायी रोक
सिमरी बख्तियारपुर : नगर पंचायत में करोड़ों की लागत से बन रहे नगर सरकार भवन में संवेदक द्वारा लोकल बालू का प्रयोग करने एवं घटिया निर्माण को लेकर एसडीओ सुमन प्रसाद साह ने निर्माण कार्य पर अविलंब रोक लगा दी है. श्री साह ने चल रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया तो नगर पंचायत में जिला शहरी विकास अभिकरण विभाग द्वारा एक करोड़ 22 लाख 52 हजार की लागत से बन रहे दो मंजिला प्रशासनिक भवन व नगर सरकार भवन निर्माण कार्य में संवेदक सुरेश साह द्वारा लोकल बालू का प्रयोग किया जा रहा था. लोकल बालू के प्रयोग से खिन्न अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह ने निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने पाया कि संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में लोकल बालू का प्रयोग किया जा रहा है
वहीं निर्माण कार्य स्थल पर विभाग द्वारा नियुक्त जूनियर इंजीनियर उपेंद्र प्रसाद भी अनुपस्थित थे. उन्होंने तत्काल घटिया निर्माण को लेकर डीएम को अवगत कराया. वहीं उन्होंने बख्तियारपुर थाने में सूचित कर निर्माण कार्य स्थल पर पुलिस की नियुक्ति करने के निर्देश दिये. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह से पूछे जाने पर बताया कि लोकल बालू व घटिया निर्माण को लेकर भवन निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया है. साथ ही कहा कि एग्जिक्यूटिव इंजीनियर की मौजूदगी में निर्माण कार्य का जांच करायी जायेगी एवं संवेदक सुरेश साह के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement