कहरा : रविवार को सहरसा में राज्यरानी के बेपटरी होने के बाद बरौनी से सहरसा आ ही जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन को सोनवर्षा कचहरी स्टेशन पर ही रोक दिया गया. कुछ देर के लिए यात्री समझ नहीं पाये और ट्रेन की खुलने की उम्मीद में ट्रेन में ही बैठे रहे. बाद में एसएम से जानकारी मिलने पर सभी यात्री अपना अपना सामान लेकर ट्रेन से उतर गये एवं ऑटो सहित अन्य स्थानीय सवारियों से सहरसा आना पड़ा.
Advertisement
सामान लेकर पैदल गये यात्री
कहरा : रविवार को सहरसा में राज्यरानी के बेपटरी होने के बाद बरौनी से सहरसा आ ही जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन को सोनवर्षा कचहरी स्टेशन पर ही रोक दिया गया. कुछ देर के लिए यात्री समझ नहीं पाये और ट्रेन की खुलने की उम्मीद में ट्रेन में ही बैठे रहे. बाद में एसएम से जानकारी मिलने […]
अपनी कमियां छुपा रहा रेलवे:
सहरसा. रविवार सुबह 12567 राज्यरानी एक्सप्रेस के बेपटरी मामले में रेलवे अपनी कमियां छिपाने में लग गया है और सारा दोष लोको सेंटर के पल्ले फेंका जा रहा है. रविवार को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ के एसोसिएशन के अंगद कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि बेपटरी होने से पूर्व गाड़ी आगे की मूवमेंट में थी और स्पीडो मीटर से निकाला गया स्पीड सही दर्शाता है और लोको सेंटर के शंटिंग मेमो टी 806 था और उस लोको में शंटिंग मास्टर के पर्यवेक्षण में करवाया जा रहा था.
इतना ही नहीं यह भी गौर करने वाली बात है कि बेपटरी ना आगे का हुआ और न सबसे पीछे का. फिर किस थ्योरी के अनुसार लोको पायलट को दोषी ठहराया जा रहा है. इस बात का मुरारी कुमारी, रमन कुमार, शिवशंकर, के के यादव, प्रजापति, सुभाष, मयंक राज आदि ने भी समर्थन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement