वारदात. एसबीआइ प्रबंधक व एक अन्य के घर से उड़ाये सामान
Advertisement
दो घरों से लाखों की चोरी
वारदात. एसबीआइ प्रबंधक व एक अन्य के घर से उड़ाये सामान सोये हुए गृहस्वामी के कमरे में बाहर से कुंडी लगा कर चोरों ने दो घरों से चोरी कर ली. हालांकि यह पहली घटना नहीं है. लेकिन पुलिस पिछले मामलों का भी खुलासा नहीं कर सकी है, न ही कोई गिरफ्तारी हुई है. सत्तरकटैया : […]
सोये हुए गृहस्वामी के कमरे में बाहर से कुंडी लगा कर चोरों ने दो घरों से चोरी कर ली. हालांकि यह पहली घटना नहीं है. लेकिन पुलिस पिछले मामलों का भी खुलासा नहीं कर सकी है, न ही कोई गिरफ्तारी हुई है.
सत्तरकटैया : बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल गांव में शनिवार की रात चोरों ने घर के दरवाजे का ताला व कुंडी काट कर एसबीआइ प्रबंधक सहित दो व्यक्ति के घर से डेढ़ लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार, चोरों ने जिस घर में गृह स्वामी सोया थे, उसकी कुंडी बहर से लगा दी. दूसरे घर का ताला व कुंडी काट कर घर से बक्सा-पेटी उठा कर बगीचा में ले गये. बक्सा तोड़ कर नकदी, सोने व चांदी के जेवरात व बेशकीमती कपड़े ले गये. घटना की जानकारी सुबह होते ही गृहस्वामी को मिली. पूर्णिया एसबीआइ में पदस्थापित अरुण कुमार मिश्र की माता ने बताया कि मैं जिस घर में सोयी थी,
चोर ने उस घर की कुंडी बाहर से लगा दी और दूसरे घर में रखे बक्से उठा कर विश्वनाथ झा के बगीचा में ले गये. जहां बक्सा को तोड़ कर 15 हजार नकदी, चार भर सोने का कंगन, दस जोड़ी बेशकीमती साड़ी सहित अन्य सामान चुरा लिया. सुबह होते ही शोर मचाने पर बगल के पड़ोसी ने मेरे घर का दरवाजा खोला. वहीं पीड़ित नारायण सिंह ने बताया कि जिस घर में सोया था. चोर ने कुंडी बाहर से लगा दी और दूसरे कमरे से ट्रंक को तोड़ा तथा बक्सा उठा कर बगल के बगीचे में ले गये. बक्से से नकद आठ हजार, चार भरी सोना, चार कंबल, फूल का बरतन सहित वस्त्र चुरा लिया. घटना की जानकारी सुबह होने पर मिली. खोजबीन के बाद बगीचा में बक्सा टूटा हुआ पाया गया. पीड़ित व्यक्ति ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर थानाध्यक्ष मो सरवर आलम व एएसआइ वकील शर्मा दल बल के साथ पहुंचे व छानबीन शुरू की. पुलिस ने दोनों परिवार का टूटा हुआ बक्सा बगीचा से बरामद किया है. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
चोरी की घटनाएं एक नजर में
19 मार्च 2017 : बिहरा शिव मंदिर से 11 अष्टधातु व दो संगमरमर की मूर्ति चोरी
10 मार्च 2017 : बारा लालगंज संजीव झा, अनिल झा, नुनूलाल तांती, लोलो साह तथा पंचगछिया सोनू सिंह. सभी पांच घरों व दुकान में एक ही रात चोरी
4 मार्च 2017 : बरहसैर खां जी मंदिर से ध्वनि विस्तारक यंत्र, अन्य सामान की चोरी
3 मार्च 2017 : आरण गांव में डॉ आर पी यादव व डॉ केपी यादव के घर चोरी
10 दिसंबर 2016 : बिजलपुर निवासी यशवंत कुमार के घर चोरी
24 नवंबर 2016 : बैंक ऑफ इंडिया आरण में चोरी
21 नवंबर 2016 : यूबीजीबी बैंक सत्तर में चोरी का प्रयास
आठ नवंबर 2016 : सत्तरकटैया ललटू किराना दुकान में चोरी
25 सितंबर 2016 : पंचगछिया विभूति सिंह के घर लाखों की चोरी
23 सितंबर 2016 : नंदलाली शिव मंदिर से सौ साल पुरानी संगमरमर की मूर्ति चोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement