21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा में बेपटरी हुई राज्यरानी एक्स

सहरसा : रविवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे सहरसा से पटना जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस (12567) की एक बोगी अचानक बेपटरी हो गयी. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुए. वाशिंग पीट से निकलने के बाद ही ट्रेन घसीट कर प्लेटफार्म पर जा रही थी जिसपर किसी का ध्यान नहीं गया. संयोगवश ट्रेन खाली […]

सहरसा : रविवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे सहरसा से पटना जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस (12567) की एक बोगी अचानक बेपटरी हो गयी. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुए. वाशिंग पीट से निकलने के बाद ही ट्रेन घसीट कर प्लेटफार्म पर जा रही थी जिसपर किसी का ध्यान नहीं गया. संयोगवश ट्रेन खाली थी.

यदि ट्रेन में यात्री सवार होते तो शायद बड़ी घटना घट सकती थी. मिली जानकारी के अनुसार कोसी एक्सप्रेस के रद्द रहने के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा यात्रियों की भीड़ ज्यादा थी. कुछ लोग वाशिंग पीट में ही सीट लेने के लिए सवार हो गये थे. ट्रेन के बेपटरी की खबर मिलते ही यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी. आनन फानन में ट्रेन के पीछे से तीन बोगी को हटाकर निर्धारित समय से पौने तीन घंटे विलंब से लगभग पौने दस बजे पटना के लिए ट्रेन विदा हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें