सनहा दर्ज करा कर रंजीत ने प्राण रक्षा की लगायी थी गुहार
Advertisement
15 दिन पहले कहा था, मुझे मार देंगे वे
सनहा दर्ज करा कर रंजीत ने प्राण रक्षा की लगायी थी गुहार नामजद अभियुक्तों पर पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती, तो रंजीत की हत्या नहीं होती सोनवर्षाराज : रंजीत उर्फ टुनटुन साह की हत्या में बसनही थाना पुलिस लापरवाह साबित दिख रही है. रंजीत ने बीते दो मार्च को एक रजिस्टर्ड पोस्ट के […]
नामजद अभियुक्तों पर पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती, तो रंजीत की हत्या नहीं होती
सोनवर्षाराज : रंजीत उर्फ टुनटुन साह की हत्या में बसनही थाना पुलिस लापरवाह साबित दिख रही है. रंजीत ने बीते दो मार्च को एक रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से आरक्षी अधीक्षक को आवेदन देकर नामजद अभियुक्तों के विरुद्व अपनी हत्या कराने का संदेश सनहा के रूप में दर्ज करने व अपनी जान की रक्षा की गुहार लगायी थी. आरक्षी अधीक्षक सहरसा ने आवेदन की प्रतिलिपि बसनही थाने को भेजकर अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
रंजीत द्वारा आरक्षी अधीक्षक को भेजे गये आवेदन में बुलेट साह, धर्मेंद्र साह, संजीव कुमार साह, नंदन साह तथा सतेंद्र उर्फ बुचो मंडल को अपराधिक प्रवृति का बताते हुए यह लिखा गया कि उपयुक्त सभी लोग एक गुट में रहकर उसकी हत्या का षंडयंत्र रच रहे हैं. जिनके द्वारा कभी भी मेरी हत्या की जा सकती है. उपयुक्त नामजदों से मृतक का संपत्ति विवाद व राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता चल रही थी. मृतक द्वारा अपनी हत्या की आशंका का लिखित आवेदन दिये एक माह से ज्यादा गुजर जाने के बावजूद बसनही पुलिस ने मृतक के सुरक्षा के उपायों पर किसी तरह का कदम नहीं उठाया. अगर ससमय बसनही थाना पुलिस नामजद अभियुक्तों के विरूद्व थोड़ी सी भी कारवाई की होती, तो रंजीत की हत्या नहीं होती और उसके परिवार व बच्चों के सर से पिता का साया मौजूद रहता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement