हाई लेबल कमेटी के निर्देश पर पूर्वी कोसी तटबंध के 78.60 किलोमीटर के अप स्ट्रीम में एंटीरोजन का कार्य शुरू
Advertisement
बढ़ने लगा कोसी का जलस्तर
हाई लेबल कमेटी के निर्देश पर पूर्वी कोसी तटबंध के 78.60 किलोमीटर के अप स्ट्रीम में एंटीरोजन का कार्य शुरू नवहट्टा : प्रत्येक वर्ष कोसी के कटाव व जलस्तर में होने वाली वृद्धि को देखते हुए हाई लेबल कमेटी के निर्देश पर जल संसाधन विभाग सुपौल डिवीजन के अभियंतों ने पूर्वी कोसी तटबंध के 78.60 […]
नवहट्टा : प्रत्येक वर्ष कोसी के कटाव व जलस्तर में होने वाली वृद्धि को देखते हुए हाई लेबल कमेटी के निर्देश पर जल संसाधन विभाग सुपौल डिवीजन के अभियंतों ने पूर्वी कोसी तटबंध के 78.60 किलोमीटर के अप स्ट्रीम में एंटीरोजन का कार्य शुरू कर दिया गया है. एंटी रोजन कार्य में 6 मीटर व 12 मीटर की लंबाई में चार लेयर में बोल्डर क्रेटिंग का कार्य किया जा रहा है.
जेइ ने बताया कि पहले स्पर के अप स्ट्रीम में बालू भरे बैग की पिचिंग कर तीन लेयर में बोल्डर क्रेटिंग का कार्य किया जा रहा है. ताकि आने वाली बाढ़ की अवधि में कोसी के कटाव व तेज धारा से स्पर के मुहाने को बचाया जा सके. मालूम हो कि पिछली बाढ़ अवधि में नदी ने इसी स्पर के अप स्ट्रीम में कोण बनाकर कटाव शुरू किया था. लेकिन बाद में नदी कटाव किये जगह से अपने आप वापस भी हो गयी थी.
समय सीमा है निर्धारित : पूर्वी कोसी तटबंध के केदली घाट 78.60 किलोमीटर के अप स्ट्रीम में किये जा रहे एंटी रोजन कार्य को 15 मई तक पूरा करने का निर्देश विभाग ने दिया है. मालूम हो कि 15 जून से 31 अक्तूबर तक सरकारी कैलेंडर के अनुसार बाढ़ अवधि निर्धारित है. तटबंध के अंदर व बाहर की आबादी बाढ़ नहीं, उसके भय से प्रत्येक वर्ष जीने को मजबूर रहती है.
नहीं आया लाल पानी, बढ़ रहा जलस्तर
कोसी नदी में पहले लाल पानी आता है. तब कोसी तटबंध के अंदर रह रहे लोग समझ जाते हैं कि लाल पानी आ गया है, अब नदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ेगा, लेकिन नदी का मिजाज इस बार उग्र दिख रहा है. पिछले दस मार्च के बाद से ही नदी के जलस्तर में धीरे-धीरे वृद्धि होती जा रही है. जबकि अभी लाल पानी आना बाकी है. कोसी के मिजाज जानने वाले केदली निवासी कुंवर यादव ने बताया कि आम के मंजर के साथ ही कोसी नदी भी मंजरने लगती है व कास में फूल आने के साथ ही नदी के जलस्तर में गिरावट होने लगती है. लेकिन कोसी का रंग इस बार कुछ अलग तरह का दिख रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement