14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन ट्रैकिंग के दायरे में होंगे गुरुजी

पीएफएमएस सॉफ्टवेयर से होगी एमडीएम बजट की निगरानी मिड से मील नहीं बनेगा, तो होगी प्रशासनिक कार्रवाई सहरसा : अब मिड डे मील में दिये जाने वाले बजट की ऑनलाइन ट्रैकिंग की जायेगी. कोई भी शिक्षक यह नहीं कह सकेंगे कि बजट के अभाव में मिड डे मिल नहीं बना है. खाते में धनराशि होने […]

पीएफएमएस सॉफ्टवेयर से होगी एमडीएम बजट की निगरानी

मिड से मील नहीं बनेगा, तो होगी प्रशासनिक कार्रवाई
सहरसा : अब मिड डे मील में दिये जाने वाले बजट की ऑनलाइन ट्रैकिंग की जायेगी. कोई भी शिक्षक यह नहीं कह सकेंगे कि बजट के अभाव में मिड डे मिल नहीं बना है. खाते में धनराशि होने के बावजूद वे कहते हैं कि मिड डे मिल नहीं बना, तो उन पर प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी. गुरु जी की बढ़ रही मनमानी पर रोकथाम के लिए मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय पटना पीएफएमएस (पब्लिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम) नाम का सॉफ्टवेयर डेवलप कराया जा रहा है. इसे प्रदेश के सभी जिलों के मिड डे मिल खातों से लिंक कराया जायेगा. योजना को मूर्त रूप देने के लिए विभागीय निदेशक ने प्रदेश के सभी जिलों के मिड डे मिल समन्वयक से स्कूलों का नाम, उनके बैंक खाते व आइएफसी कोड की मांग की है.
योजना को मिलेगी गति: मध्याह्न भोजन योजना के बाबत एमडीएम प्रभारी नंद किशोर राम ने बताया कि ऑनलाइन ट्रैकिंग मिड डे मील योजना को गति प्रदान करेगी. बजट नहीं होने का बहाना शिक्षक नहीं बना सकेंगे. विभाग ने सभी प्रखंडों के विद्यालयों से बैंक का नाम, स्कूल का नाम समेत कई सूचनाएं निर्धारित प्रपत्र पर मांगी है. इसे तैयार करा कर ऑनलाइन विभाग को मार्च माह के अंतिम सप्ताह तक भेज दिया जाना है. इस सिस्टम के लागू हो जाने के बाद शिक्षक स्कूल में किस तरह बच्चों को मध्याह्न भोजन का संचालन अपने स्कूलों में कर रहे हैं, उसकी जांच अब आसानी से हो जायेगी.
प्रधानाध्यापकों की मनमानी पर लगेगी लगाम
दरअसल स्कूलों में मिड डे मिल बन रहा है कि नहीं, इसकी पड़ताल करने के लिए प्रतिदिन प्रधानाध्यापक के मोबाइल पर दैनिक अनुश्रवण प्रणाली पटना से कॉल आता है. इसमें यह पूछा जाता है कि आज कितने बच्चों ने भोजन किया. इसमें भोजन नहीं बनने समेत कई विकल्प देकर संबंधित नंबर दबाने की बात कही जाती है. मध्याह्न भोजन प्राधिकरण को प्रदेश के कई जिलों से प्राप्त हो रही रिपोर्ट में यह देखने को मिला है कि बजट उपलब्ध नहीं होने का बहाना बनाकर कई प्रधानाध्यापक मिड डे मील नहीं बनवा रहे हैं. ऐसे प्रधानाध्यापकों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए यह सॉफ्टवेयर तैयार कराया जा रहा है.
जैसे ही प्रधानाध्यापक मोबाइल पर सूचना दर्ज करायेंगे कि बजट नहीं है. पटना में ऑनलाइन ट्रैकिंग कर रही टीम उनके खाते की ऑनलाइन जांच कर लेगी. इसके बाद संबंधित जिले के परियोजना पदाधिकारी के पास संबंधित प्रधानाचार्य या शिक्षक पर कार्रवाई के लिए पटना मुख्यालय से कॉल आयेगा. इसके बाद प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें