हादसा. शॉट सर्किट व चूल्हे की चिनगारी से लगी आग
Advertisement
नौ घर जल कर हुए राख
हादसा. शॉट सर्किट व चूल्हे की चिनगारी से लगी आग शनिवार को अलग-अलग जगहों में चूल्हे की चिनगारी व शॉर्ट सर्किट से नौ घर जल गये. इस घटना में पीड़ित परिवारों के लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. सोनवर्षा राज : स्थानीय थाना क्षैत्र के खजुराहा पंचायत के भवरा गांव मे शनिवार कि […]
शनिवार को अलग-अलग जगहों में चूल्हे की चिनगारी व शॉर्ट सर्किट से नौ घर जल गये. इस घटना में पीड़ित परिवारों के लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
सोनवर्षा राज : स्थानीय थाना क्षैत्र के खजुराहा पंचायत के भवरा गांव मे शनिवार कि दोपहर चूल्हे से निकली चिनगारी से लगी आग मे आठ घर समैत हजारों की संपत्ति जल गयी. घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार खजुराहा पंचायत के भवरा गांव के वार्ड न0 2 निवासी संजीत मुखिया के घर मे चुल्हे से लगी आग ने धीरे धीरे मिथुन मुखिया ,श्रीजेश मुखिया, टोचन मुखिया ,विलास मुखिया, मंजीत मुखिया, उपेन्द्र यादव, सहित मनोज यादव का घर को आग ने अपनी चपेट मे ले लिया. घटना की सूचना जिला स्थित फायर बिग्रेड को भी दी गयी. लेकिन फायर बिग्रेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचने से पुर्व ही ग्रामीणो ने दो-दो पम्प सेट लगाकर आग पर काबू पा लिया. अन्यथा आग कि चपेट मे आकर भवरा वार्ड न0 2 खाक हो सकता था.
घटना की सूचना पर खजुराहा पंचायत के राजस्व कर्मचारी शैलेंद्र यादव घटना स्थल पर पहुंच वास्तविक क्षति के आकलन मे जुट गए. वही पंचायत के मुखिया चन्द्रिका देवी ,उपप्रमुख रूबी देवी, समाजसेवी अरूण महतो, राजद नेता चंदन यादव समैत ग्रामीणो ने पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement