सिमरी बख्तियारपुर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चकवारा पंचायत के वार्ड नंबर छह निवासी मो मोइजउद्दीन के घर में देर शाम शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण घर में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर नष्ट हो गये. आग की लपटों के देखते हुए ग्रामीणों ने आनन-फानन में बालू एवं पानी से आग पर काबू पाया. तब तक घर में रखे कीमती सामान जल गए.
इस संबंध में अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष महबूब आलम ने अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित को अगले की सूचना दी व सरकारी नियमानुसार पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. वहीं पीड़ित परिवार ने बताया कि देर शाम जब हम लोग घर के आंगन में बैठे हुए थे तो तभी घर के अंदर से धुआं निकलता देखे. जब तक हम लोग घर के अंदर जाते तब तक घर में रखे गहना कपड़ा सहित अन्य कीमती सामान जल गये.