Advertisement
पिस्टल व विदेशी शराब के साथ धनंजय गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी सत्तरकटैया : बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी बाजार पर देवी मंदिर के पास गुरुवार की देर शाम पिस्टल व विदेशी शराब के साथ जाम छलकाते धनंजय महतो को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रंगे हाथ पकड़ लिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब तस्कर देवी […]
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी
सत्तरकटैया : बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी बाजार पर देवी मंदिर के पास गुरुवार की देर शाम पिस्टल व विदेशी शराब के साथ जाम छलकाते धनंजय महतो को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रंगे हाथ पकड़ लिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब तस्कर देवी मंदिर के पास एक झोपड़ी में शराब की खेप लेकर आने वाला है. शराब तस्कर जैसे ही शराब लेकर वहां आया.
पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी के दौरान तस्कर किसी तरह भाग निकला. लेकिन शराब व्यवसायी हथियार व 28 बोतल विदेशी शराब के साथ शराब पीते गिरफ्तार कर लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार शराब व्यवसायी का पिता संजय महतो पूर्व में शराब बेचने का व्यवसाय करता था. जो एक माह पहले शराब बेचने के आरोप में जेल जा चुका है. उसका पुत्र धनंजय महतो भी तीन साल पहले आर्म्स व्यवसाय के आरोप में जेल जा चुका है. मालूम हो कि बिहार सरकार के पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी लगातार थाना क्षेत्र से शराब का पकड़ाना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है.
हालांकि इस कार्रवाई से लोगों ने बिहरा पुलिस की पीठ जरूरथपथपायी है. लेकिन शराबबंदी कानून को लागू हुए इतने दिन बीत जाने के बावजूद थाना क्षेत्र के बिहरा-पटोरी बाजार, सत्तरकटैया बाजार, पुरीख, भेलवा, पंचगछिया आदि कई जगहों पर शराब व गांजे की बिक्री को रोकना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. इस मामले में बिहरा थानाध्यक्ष मो सरवर आलम ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक पिस्टल व 28 बोतल शराब के साथ शराब पीते धनंजय महतो को गिरफ्तार किया गया है. उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement