17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिर किसकी नजर लग गयी डीबी रोड को

अपराध की वजह से लगातार सुर्खियों में रहने लगा है शहर का मुख्य बाजार सहरसा : शहर का मुख्य बाजार कहे जाने वाले डीबी रोड में शनिवार की रात गोलीबारी की घटना के बाद एक बार फिर यह चर्चा शुरू हो गयी कि आखिर डीबी रोड किसकी नजर लग गयी है. लोगों ने कहा कि […]

अपराध की वजह से लगातार सुर्खियों में रहने लगा है शहर का मुख्य बाजार

सहरसा : शहर का मुख्य बाजार कहे जाने वाले डीबी रोड में शनिवार की रात गोलीबारी की घटना के बाद एक बार फिर यह चर्चा शुरू हो गयी कि आखिर डीबी रोड किसकी नजर लग गयी है. लोगों ने कहा कि थाना से सटे रहने व देर रात तक दुकान खुले रहने के कारण आम से लेकर खास लोग तक बेहिचक अपनी आवाजाही करते थे. लेकिन सरेआम यूबीजीबी के कलेक्शन प्रतिनिधि सुमन सिंह को गोली मार कर अपराधियों ने पुलिस के साथ साथ बाजार के लोगों को भी सोंचने पर मजबूर कर दिया है. लोगों ने पुलिस प्रशासन पर आक्रोश व्यक्त करते कहा कि थाना से चंद कदमों की दूरी पर अपराधी गोली मार कर लूट की घटना को अंजाम देकर चले जाते हैं और 24 घंटा के बाद भी पुलिस की हाथ खाली रहना अपराधियों पर पुलिस का कोई नियंत्रण नही होना दरसाता है.
व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन से अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की मांग की है. लोगो ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि गश्ती के नाम पर खानापूर्ति की जाती है. अक्सर भीड़ भाड़ होने के बाबजूद पुलिस बाजार में रूकना तक उचित नही समझती है. घटना के बाद देर रात तक दुकान के खुले रखने वाले दुकानदार भी भयाक्रांत है कि कब कौन सी घटना घट जाय. यहां पुलिसिंग नाम का कोई चीज नहीं रह गई लगती है. एक घटना का उद्भेन करने के बाद कई दिनों तक पुलिस अपना पीठ थपथपाने में लगी रहती है और अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देती रहती है.
गश्ती पर गश्ती
सदर थाना से आम लोगो की सुरक्षा के लिये सुबह से लेकर शाम तक गश्ती पर गश्ती निकलती है. बावजूद आम लोगो को पुलिसिंग का कोई खास असर देखने को नही मिलता है. थाना से चंद कदमों की दूरी पर गोली मारने के बाद लूट की घटना को अंजाम देकर बदमासों ने साबित कर दिया है कि पुलिस को कोई खास असर नही है. शहर में पुलिस की निष्क्रियता स्पष्ट हो रही है. गश्ती पर नजर डाले तो सुबह में दो वाहन से कोचिंग गश्ती, उसके बाद दो वाहन से दिवा गश्ती, शाम में फिर दो वाहन से कोचिंग गश्ती, रात में दो वाहन से रात्रि गश्ती होती है. इसके अलावे पैंथर जवान बाइक से गश्त लगाते है. लेकिन थाना से चंद कदमों की दूरी पर भी घटना को अंजाम देने से अपराधी हिचकते नही हैं. लोगो ने जिले के जनप्रतिनिधि व प्रशासन के वरीय अधिकारी से अपराध व अपराधी पर कार्रवाई की मांग की है.
अपराध एक नजर में
01 जनवरी : गौतम नगर में चोरो ने नववर्ष के मौके पर जन अधिकार पार्टी के जिला उपाध्यक्ष गणेश यादव के घर लाखों की चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दी थी. पीड़ित उपाध्यक्ष 27 दिसंबर को पिता का श्राद्व कर्म करने सपरिवार अपने पैतृक घर मधेपुरा जिले के कमलजड़ी गये हुए थे. चोरों ने घर का ताला तोड़ लगभग 12 लाख के जेवरात, एक लाख लगभग नगदी व लगभग पांच दर्जन केवाला की चोरी कर ली.
03 जनवरी : सदर थाना के दो सौ गज की दूरी पर स्थित सुपर बाजार में चोरों ने दो दुकान का ताला तोड़ हजारों की चोरी कर ली. चोरो ने कोसी स्पोटर्स एंड पुलिस स्टोर व सहरसा स्टेशनरी का ताला तोड़ हजारो की चोरी कर ली.
पुलिस की हुई पिटाई : कहरा राम टोला में तीन कांडों के अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए गयी पुलिस को आरोपियों के परिजनों ने बंधक बना कर जमकर पीटा और राइफल व कारतूस छीन लिया था. घटना में पुअनि कमलेश सिंह, सअनि सुरेंद्र यादव, होमगार्ड जवान उपेंद्र पासवान को गंभीर चोट लगी थी. वहीं होमगार्ड जवान कुमोद झा का सर फट गया था. पुलिस ने मामले में तीन आरोपी सुभक राम की मां बादामी देवी, भाई संतोष राम व एक कटिहार जिला बल के बर्खास्त सिपाही रंजय साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जिले के कई थाना के थानाध्यक्ष व पुलिस को घटनास्थल पर बुलाया गया. जिसके बाद हालात पर काबू पाया गया. पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद राइफल व दो दिन बाद कारतूस की बरामदगी की थी.
06 जनवरी : कचहरी चौक पर एक खाट दुकान में चोरी करते गोबरगढ़ा निवासी जागी दास के पुत्र हरेराम कुमार को दुकानदार ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया. पीड़ित दुकानदार कैलाश भगत ने दुकान के गल्ला से एक युवक पैसा निकालने व तीन जनवरी को भी पांच हजार चोरी करने का आरोप लगाया था.
बकरी चोर पकड़ाया : पटुआहा निवासी संपर यादव की बकरी चोरी कर बाइक से भाग रहे सहरसा बस्ती निवासी मो जावेद को गृहस्वामी ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया.
साइकिल चोर धराया : अमरपुर निवासी इंदल साह की चोरी की साइकिल के साथ सहुरिया सौरबाजार निवासी मो रसिद को लोगो ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें