25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस को मिल रही चुनौती

मायूसी. बेखौफ हैं अपराधी, तीन घटनाओं को दिया अंजाम सदर थाना क्षेत्र में आये िदन अपरािधक घटनाओं में वृद्धि हो रही है. अब तक तीन घटनाओं में पुिलस के हाथ खाली ही हैं. सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में अपराधी द्वारा लगातार घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी जा रही है. वहीं […]

मायूसी. बेखौफ हैं अपराधी, तीन घटनाओं को दिया अंजाम

सदर थाना क्षेत्र में आये िदन अपरािधक घटनाओं में वृद्धि हो रही है. अब तक तीन घटनाओं में पुिलस के हाथ खाली ही हैं.
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में अपराधी द्वारा लगातार घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी जा रही है. वहीं तीन बड़ी घटना के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. अपराधियों ने शहर के गौतम नगर, कुंवर टोला में गोलीबारी कर, रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित संजय स्टोर में पौने दो लाख की लूट की घटना को अंजाम देकर व समाहरणालय कर्मी की हत्या कर शव को सदर थाना क्षेत्र में फेंक कर पुलिस को चैन की सांस लेने में मुश्किल कर दिया है. अपराधी लगातार घटना को अंजाम देकर अपने काम को सफल मान रहे है. वहीं पुलिस अपराधी को पकड़ने के लिए खाक छान रही है.
घटना एक नजर में
एक दिसंबर- गोलीबारी- सदर थाना क्षेत्र के गंगजला मुहल्ला के दो जगहों पर दिनदहाड़े बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली चला पुलिस को खुली चुनौती दी थी. पहली घटना को अंजाम अपराधियों ने डॉ पीके मल्लिक क्लीनिक के पास व दूसरी घटना कुंवर टोला गंगजला में गोलीबारी कर की थी. गोलीबारी में संगम कुमार के बांया पैर, डीबी रोड निवासी विद्यानंद शर्मा के पीठ व मोहित कुमार के बायें हाथ में गोली लगी थी. जख्मी संगम ने करण टाइगर व छोटू मिश्रा सहित अन्य को नामजद किया था.
कार्रवाई- जानकारी के अनुसार पुलिस ने गोलीबारी में संलिप्त अपराधियों के कुछ नजदीक के लोगों से पूछताछ की थी. वही रविवार की रात आरोपी करण टाइगर की बाइक को जब्त कर लिया. सूत्रों के अनुसार वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
तीन दिसंबर – लूटकांड – अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते सरेशाम सहरसा-बनगांव मुख्य मार्ग स्थित रिफ्यूजी कॉलोनी बैरियर के समीप शंकर स्टोर में घुस हथियार के बल पर दुकानदार को कब्जे में लेकर पौने दो लाख नकद व मोबाइल लूट चलते बना. बाइक सवार तीन अपराधी दुकान के अंदर घुस हथियार के बल पर आये और बक्शा ,गल्ला व मोबाइल लेकर चला गया. अपराधियों की पूरी हरकत साफ साफ सीसीटीवी में कैद हो गयी. सीसीटीवी में अपराधी का चेहरा पूरी तरह स्प्स्ट है. बावजूद पुलिस उसे गिरफ्तार नही कर पायी है.
कार्रवाई- सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास के अनुसार पुलिस अपराधी को पहचान चुकी है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
चार दिसंबर- हत्याकांड – सुपौल समाहरणालय के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में पदस्थापित कहरा निवासी शंकर झा की शनिवार की रात गला रेत नृशंस हत्या कर सहरसा-सुपौल बायपास रोड स्थित रहुआ पुल के समीप फेंक दिया गया. रविवार की सुबह स्थानीय लोगों की नजर पानी में फेंके शव पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को पानी से बाहर निकाला था. मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से कई जगह वार किया गया था. शव को निकालने के बाद पुलिस को शव से कुछ दूरी पर मृतक का दो झोला, उससे आगे मफलर व एक चाकू भी बरामद हुआ था. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों ने शव के साथ थाना चौक पर आगजनी व बांस से यातायात बाधित कर सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रहा था.
कार्रवाई – सदर एसडीपीओ के अनुसार पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम सुपौल जाकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से मामले के उद्भेन का प्रयास कर रही है. जल्द ही हत्या का उद्भेन कर लिया जायेगा. दोषी बख्शे नही जायेंगे.
गोलीकांड लूटकांड व समाहरणालय कर्मी हत्याकांड के उद्भेन में पुलिस अबतक असफल
रहिये सावधान, गंदगी से फैलेगी बीमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें