सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक जफर पयामी के मोबाइल पर 7808240232 नंबर से सोमवार को एक लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. निदेशक के मोबाइल पर एक फोन आया, रिसीव करते ही अपने आप को रौशन यादव बताते हुए रंगदारी की मांग की गयी.
नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी. निदेशक ने बताया कि दस दिन पूर्व भी उसने रंगदारी की मांग की थी. सोमवार को वह अन्य दिनों की तरह स्कूल में थे. अचानक 12.10 बजे फोन आया. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित पुलिस बल स्कूल पहुंच मामले की तहकीकात की. घटना की सूचना डाइरेक्टर ने सदर थाना को लिखित रूप में दे दी है. पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही छानबीन शुरू कर दी है. रंगदारी मांगे जाने व अंजाम भुगतने की धमकी के बाद डाइरेक्टर सहित पूरा परिवार दहशत में है.
अपराधियों ने इससे पूर्व भी रंगदारी की मांग की है. जिसको लेकर मामला भी दर्ज है. मालूम हो कि पूर्व में बायपास रोड में स्कुल का संचालन होता था, कुछ माह पूर्व स्कुल पटुआहा स्थानांतरित किया गया है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. छानबीन शुरू कर दी गयी है. जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.