14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौरवशाली अतीत से परिपूर्ण है कोसी

उग्रतारा महोत्सव. आयुक्त व जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत व नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार. रविवार को महिषी स्थित ऐतिहासिक राजकमल क्रीड़ा मैदान में तीन दिवसीय श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव का आगाज राज्य सरकार के पयर्टन मंत्री अनीता देवी को करना था लेकिन उनकी गैर मौजूदगी में कोसी के आयुक्त […]

उग्रतारा महोत्सव. आयुक्त व जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन

सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत व नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार.
रविवार को महिषी स्थित ऐतिहासिक राजकमल क्रीड़ा मैदान में तीन दिवसीय श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव का आगाज राज्य सरकार के पयर्टन मंत्री अनीता देवी को करना था लेकिन उनकी गैर मौजूदगी में कोसी के आयुक्त कुंवर जंग बहादुर ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया.
सहरसा : ला प्रशासन व पयर्टन विभाग के सहयोग से आयोजित महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर अतिथियों द्वारा स्मारिका धरोहर का भी विमोचन किया गया. राज्य के पर्यटन व कला संस्कृति मंत्रालय द्वारा शुरू किये गये महोत्सव में वक्ताओं ने मां उग्रतारा की कृपा व मंडन-भारती जैसे विद्धानों के गौरवशाली अतीत पर प्रकाश डाला. वहीं मिथिलांचल के परिप्रेक्ष्य में क्षेत्र के विकास व संभावनाएं पर बहस छेड़ पूर्वजों की देन पर इठलाने का अवसर भी दिया. उद्घाटन के मौके पर अपने संबोधन में आयुक्त ने कहा कि महिषी मंडन भारती की धरती है. इस धरती ने दुनिया वालों को ज्ञान का संदेश दिया है.
बूके से हुआ अतिथियों का स्वागत: महोत्सव के मौके पर मंचासीन अतिथियों का बूके से स्वागत किया गया. जिला प्रशासन की तरफ से स्वागत किया. इसके अलावा अधिकारियों ने भी मंचासीन अतिथियों सहित वरीय अधिकारियों का स्वागत किया. उद्घाटन सत्र के दौरान अधिकारी के अलावे जिप अध्यक्ष अरहुल देवी, उपाध्यक्ष छत्री यादव सहित सहित गणमान्य लोग मंच की शोभा बढ़ाते रहे.
सीएम कोसी को देते हैं प्राथमिकता
न्यास के उपाध्यक्ष प्रमील मिश्रा ने कहा कि आज समय है महोत्सव के क्षण को याद करने का. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोसी को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का काम किया है. जिसका उदाहरण उग्रतारा महोत्सव का भव्य रुप है. श्री मिश्रा ने कहा कि सरकार सभी धार्मिक स्थलों के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है. उन्होंने नौजवानों से अपील करते कहा कि पूर्वजों के कार्यो से मिल रही प्रतिष्ठा व सम्मान को कायम रखने के लिए अग्रसर रहें.
महिषी की धरती पर अभिभूत हूं
डीएम विनोद सिंह गुजिंयाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते कहा कि महिषी के समृद्ध अतीत को जानकर ही अभिभूत हो रहा हूं. परिकल्पना के अनुरूप महोत्सव को लगातार बेहतर स्वरूप में लाया जा रहा है. डीएम ने कहा कि स्थानीय लोक कला, नृत्य व गीत हमारे धरोहर है. इसे संजो कर रखने की आवश्यकता है. डीएम ने कहा कि महिषी की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व सभ्यता काफी समृद्ध रही है. उन्होंने कहा कि हिंदु व बौद्ध धर्म का संगम यहां देखने को मिलता है.
दोपहर से रही चहल पहल
उग्रतारा स्थान से महोत्सव स्थल तक ग्रामीणों का उत्साह चरम पर रहा. प्रशासनिक स्तर पर भी सरकारी इमारतों का रंग रोगण के अलावा सड़कों की सफाई कर सक्रियता दिखायी गयी थी. महोत्सव की सफलता को लेकर सरकारी महकमा के अलावा ग्रामीण भी तनमन से जुटे हुए थे. महोत्सव स्थल सहित स्टॉल पर ग्रामीणों के हुजूम का पहुंचना लगातार जारी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें