सहरसा : उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव में प्रत्येक वर्ष प्रकाशित होने वाले स्मारिका धरोहर का कोसी आयुक्त कुवंर जंग बहादुर सहित मंचासीन अतिथियों ने किया. लगभग पचास पृष्ठों की स्मारिका में जिले के वरीय पत्रकार, साहित्यकार व विद्वानों के आलेख को स्थान दिया गया है. स्मारिका में कोसी की पौराणिक विशेषता, संस्कृति व सभ्यता के साथ-साथ विकास की ओर बढ़ते क्रम से संबंधित विषयों को आलेख में प्राथमिकता दी गयी है. आलेख को प्रकाशित करने में डीएम विनोद सिंह गुंजियाल सहित का अहम योगदान रहा है.
Advertisement
महोत्सव के मंच से धरोहर स्मारिका का विमोचन
सहरसा : उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव में प्रत्येक वर्ष प्रकाशित होने वाले स्मारिका धरोहर का कोसी आयुक्त कुवंर जंग बहादुर सहित मंचासीन अतिथियों ने किया. लगभग पचास पृष्ठों की स्मारिका में जिले के वरीय पत्रकार, साहित्यकार व विद्वानों के आलेख को स्थान दिया गया है. स्मारिका में कोसी की पौराणिक विशेषता, संस्कृति व सभ्यता के साथ-साथ […]
महापुरुषों की धरती है बिहार
अध्यक्षता करते जिप अध्यक्ष अरहुल देवी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार महापुरुषों की धरती है. कोसी क्षेत्र में प्रत्येक जगह विशेषता देखने को मिलती है. विशाल संस्कृति का संगम महोत्सव के जरिये देखने को मिलता है. उन्होंने महोत्सव को और बढ़ावा देने की मांग सरकार से की.
सामाजिक सद्भाव का प्रतीक महोत्सव
एसपी अश्वनी कुमार ने कहा कि महोत्सव सामाजिक सद्भाव का प्रतीक है. आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लोक संस्कृति का आदान-प्रदान होता है. उन्होंने लोगों से शांति व सद्भाव बनाये रखने की अपील की. इसके अलावा कार्यक्रम को जदयू जिलाध्यक्ष धनिक लाल मुखिया ने संबोधित करते कहा कि महोत्सव से अपनी संस्कृति को बेहतर बनाने का मौका मिलता है. इस मौके पर डीडीसी दारोगा प्रसाद, एडीएम किरण सिंह, अनिल कुमार पांडेय, डीपीआरओ बिंदुसार मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement