सोनबरसा : काशनगर पंचायत के सुखासनी गांव में गुरुवार की देर शाम आपसी वर्चस्व को लेकर कुख्यात अपराधी मणि पासवान व उसके चचेरे भाई रंजीत पासवान गुट के बीच जम कर गोलीबारी हुई.
ग्रामीण सूत्रों की मानें तो उक्त गोलीबारी सुखासनी गांव से दक्षिण पूर्व दिशा स्थित नहर पर हुई. घटना में आधा दर्जन से अधिक गोली चली. रंजीत पासवान को तीन गोली लगी है. ग्रामीण सूत्रों की मानें तो इस घटना में घायल रंजीत का इलाज किसी अज्ञात स्थल पर हो रहा है. काशनगर ओपी प्रभारी सुरेंद्र यादव का कहना है कि गोलीबारी की सूचना है, लेकिन किसी के मरने या घायल होने की सूचना अब तक नहीं मिली है.