तीन दिवसीय उग्रतारा महोत्सव में प्रस्तुति देनेवाले कलाकारों का चयन कर लिया गया है. देश-विदेश में ख्याित अर्जित कर चुके गजल व भजन सम्राट अनूप जलोटा सांस्कृतिक संध्या के आकर्षण होंगे. इस दौरान स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे. उद्घाटन पर्यटन मंत्री अनिता देवी करेंगी.
Advertisement
गूंजेंगे गीतों के बोल उग्रतारा महोत्सव. पर्यटन मंत्री करेंगी उद्घाटन
तीन दिवसीय उग्रतारा महोत्सव में प्रस्तुति देनेवाले कलाकारों का चयन कर लिया गया है. देश-विदेश में ख्याित अर्जित कर चुके गजल व भजन सम्राट अनूप जलोटा सांस्कृतिक संध्या के आकर्षण होंगे. इस दौरान स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे. उद्घाटन पर्यटन मंत्री अनिता देवी करेंगी. सहरसा : जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में आयोजित […]
सहरसा : जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी कार्यक्रम के प्रस्तुतिकरण का समय निर्धारण कर लिया गया है. उग्रतारा मंदिर से मुख्य कार्यक्रम स्थल तक के सड़क की मरम्मति सहित अन्य कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश डीएम ने दिया. महोत्सव का उद्घाटन दो अक्तूबर को संध्या पांच बजे पर्यटन मंत्री अनिता देवी करेगी तथा मुख्य अतिथि जिला मंत्री सह उर्जा मंत्री विजेंद्र यादव होंगे. स्थानीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, सुपौल सांसद रंजीता रंजन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफूर, आपदा मंत्री प्रो चंद्रशेखर, पूर्व सांसद सह विधायक दिनेशचंद्र यादव, अरूण कुमार, रत्नेश सादा सहित सभी विधायक व विधान पार्षद शामिल होंगे.
महोत्सव के प्रथम दिन स्मारिका विमोचन के साथ लोक गायक विजय कुमार सिंह, सुभानी प्रिया, सतेंद्र कुमार संगीत के कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी. दूसरे दिन तीन अक्टूबर को मंडन धाम महिषी पर विद्धानों की चर्चा, मैथिली गायक चंदन मुखिया, स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति व सुरेंद्र नारायण यादव के गायन की प्रस्तुति होगी. अंतिम दिन चार अक्तूबर को बच्चों द्वारा क्विज खेल-कूद प्रतियोगिता लोक गायिका रागनी भारती की प्रस्तुति व संध्या सात बजे भजन सम्राट अनूप जलोटा के भक्ति संगीत की प्रस्तुति होगी. वे इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement