विधानसभा चुनाव को लेकर मद्य निषेध विभाग की छापेमारी तेज
सहरसा. शराबबंदी के साथ आगामी छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मद्य निषेध विभाग द्वारा छापेमारी अभियान काफी तेज कर दी गयी है. इस दौरान पिछले छह अक्तूबर से 27 अक्तूबर तक मद्यनिषेध विभाग द्वारा कुल 8429.560 लीटर विभिन्न शराब बरामद की गयी है. सहायक आयुक्त मद्य निषेध संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि इस दौरान देसी चुलाई शराब 8108 लीटर, विदेशी शराब 199.160 लीटर, कोरेक्स 122.400 लीटर जब्त की गयी है. इसके साथ 14 अवैध चुलाई शराब के अड्डों पर कुल जावा महुआ एक लाख 69 हजार 695 किलोग्राम घटनास्थल पर विनष्ट किया गया. ड्रोन द्वारा अड्डों पर छापेमारी में सहयोग लिया जाता है. शराब परिवहन में इस दौरान कुल 14 वाहनों को जब्त किया गया है. साथ ही इस माह में कुल 303 अभियोग दर्ज किया गया. जिसमें 242 पीने वाला, 62 परिवहन बेचने वाला अभियुक्त है. इसके साथ ही इस माह में कुल 4215 शराब का विनष्टीकरण भी किया गया है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में आगामी विधानसभा के मद्देनजर रखते हुए सड़कों पर चलने वाले वाहनों एवं रेल से आने वालों पर अपने स्तर से जांच, छापेमारी एवं गश्ती बढ़ा दी गयी है, जिससे किसी भी तरह की शराब से संबंधित कोई अपरिहार्य घटना नहीं हो. वहीं पूर्व में पकड़े गये स्थल, शराब तस्करों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

