सोनवर्षाराज. थाना पुलिस ने बीते सोमवार की शाम शाहपुर गांव में छापेमारी कर शराब तस्कर के निर्माणाधीन घर के पीछे से 8 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. हालांकि इस दौरान तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब बरामदगी मामले के अभियुक्त सुभाष यादव को जलई थाना से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि बीते सोमवार की शाम शाहपुर गांव में छापेमारी की गयी. जिसमें शाहपुर गांव निवासी शराब तस्कर सुभाष यादव के निर्माणाधीन घर के पीछे से 750 एमएल ग्रीन व्हिस्की शराब की आठ बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. इस दौरान शराब तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा. हालांकि शराब बरामदगी मामले के कार्रवाई करते हुए अभियुक्त सुभाष यादव को जलई थाना से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर सीसीए थ्री की सूची में शामिल है. जिसकी उपस्थिति जलई थाना में थी. पिछले कुछ दिनो से सुभाष यादव जलई थाने में उपस्थिति नहीं दे रहा था. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. फोटो – सहरसा 16 – बरामद शराब
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है