14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात में बिना कारण स्टेशन पर घूमने वालों की खैर नहीं

सहरसा सदर : रेल परिसर को अपराध मुक्त बनाये रखने की दिशा में स्थानीय जीआरपी थाना द्वारा इन दिनों रात्रिकाल में स्टेशन पर विशेष सघन अभियान चलाया जा रहा है. जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में बीते गुरुवार की रात प्लेटफार्म संख्या दो पर गश्ती के दौरान बेगूसराय बखरी निवासी सामी राम नामक संदिग्ध […]

सहरसा सदर : रेल परिसर को अपराध मुक्त बनाये रखने की दिशा में स्थानीय जीआरपी थाना द्वारा इन दिनों रात्रिकाल में स्टेशन पर विशेष सघन अभियान चलाया जा रहा है. जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में बीते गुरुवार की रात प्लेटफार्म संख्या दो पर गश्ती के दौरान बेगूसराय बखरी निवासी सामी राम नामक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि वह जीआरपी पुलिस के जवानों को देखकर भाग रहा था. जिसे शक होने के बाद जवानों ने खदेड़ कर दबोच लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ाये व्यक्ति से पूछताछ व शिनाख्त करने के बाद पता चला कि हसनपुर थाना क्षेत्र का यह चोरी व छिनाझपटी का आरोपी व्यक्ति है.
जिसे संदिग्ध अवस्था मे सहरसा रेल परिसर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं दूसरी ओर खगड़िया निवासी संजीव कुमार व्यक्ति नामक युवक को भी स्टेशन परिसर पर रात्रिकाल में अकारण बिना टिकट के घूमते पाये जाने पर उसे भी पूछताछ के बाद रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में भेज दिया गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि स्टेशन परिसर को अपराध मुक्त बनाये रखने के लिए रेल पुलिस के जवान लगातार परिसर में गश्ती कर विशेष नजर बनाये हुए हैं. उन्होंने बताया कि अनावश्यक रूप से यदि कोई व्यक्ति खासकर रात में स्टेशन के प्लेटफॉर्म व रेल परिसर क्षेत्र में घूमते पाये गये तो ऐसे लोगों की अब खैर नही है. ऐसे लोगों को पकड़ रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें