Advertisement
हथियार दिखा बंधन बैंक कर्मी से 1.11 लाख की लूट
सहरसा सिटी : सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग स्थित पटुआहा के समीप बाइक सवार नकाबपोश चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखा बंधन बैंक के डीएससी शाखा के कर्मी से एक लाख 11 हजार 556 रुपये लूट लिये. पीड़ित कर्मी महेशखूंट निवासी ललन कुमार ने बताया कि अन्य दिनों की तरह शुक्रवार को पटुआहा में कृष्णा, फूल […]
सहरसा सिटी : सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग स्थित पटुआहा के समीप बाइक सवार नकाबपोश चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखा बंधन बैंक के डीएससी शाखा के कर्मी से एक लाख 11 हजार 556 रुपये लूट लिये. पीड़ित कर्मी महेशखूंट निवासी ललन कुमार ने बताया कि अन्य दिनों की तरह शुक्रवार को पटुआहा में कृष्णा, फूल व वैष्ण्वी ग्रुप का पैसा वसूल कर साइकिल से बैंक लौट रहा था.
राजा गैस एजेंसी के गोदाम के समीप पीछे से बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने साइकिल रुकवा बैग की मांग कर मारपीट शुरू कर दी.
विरोध करने पर हथियार सटा बैग व मोबाइल छीन विपरीत दिशा में फरार हो गया. बैग में कृष्णा ग्रुप से वसूले गये 36 हजार 248 रुपये, वैष्णवी से वसूले गये 26 हजार 54 रुपये, फूल से वसूले गये 49 हजार 254 रुपये के अलावे पोस मशीन, रजिस्टर भी था. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने सदल बल घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी ली. कर्मी ने थाना पहुंच मामले की जानकारी दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement