अगलगी में सौ घर जले, लाखों की क्षति
Advertisement
आग ने किया होली का रंग फीका. चार जगहों पर लगी आग, दो व्यक्ति हुए जख्मी
अगलगी में सौ घर जले, लाखों की क्षति सोमवार को सौरबाजार व बैजनाथपुर क्षेत्र में चार जगहों पर आग लगने से सौ घर जल गये. इस घटना से लाखों की क्षति हुई. अचानक हुई अगलगी घटना से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी. दो लोग जख्मी हो गये. बैजनाथपुर/सौरबाजार : सोमवार को सौरबाजार पंचायत के वार्ड […]
सोमवार को सौरबाजार व बैजनाथपुर क्षेत्र में चार जगहों पर आग लगने से सौ घर जल गये. इस घटना से लाखों की क्षति हुई. अचानक हुई अगलगी घटना से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी. दो लोग जख्मी हो गये.
बैजनाथपुर/सौरबाजार : सोमवार को सौरबाजार पंचायत के वार्ड संख्या 15 सिलेठ सौतारी भरना टोला में हुई भीषण अगलगी में दर्जनों घर व लाखों की संपत्ति जल गयी तथा दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार, अचानक हुई अगलगी घटना से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी. लोग अपने व बच्चों को सुरक्षित बचाने के प्रयास में लग गये थे
जिस कारण घर में रख अनाज व नकदी नहीं निकाल पाये. घटना की सूचना मिलते ही सीओ रमेश कुमार, थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, प्रभारी सीआइ हेमंत कुमार व पर्याप्त पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच कर जिला मुख्यालय से पहुंचे. अग्निशामक दास्ता व थाना में मौजूद अग्निशामक के सहारे आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन पछुआ हवा के मौके के आगे देखते-देखते दर्जनों घर जलकर राख हो गया.
ग्रामीणों की स्थिति ऐसी बन गई है कि खुले आसमान के नीचे दाने को मोहताज बने हुए है. हलांकि अंचलाधिकारी ने बताया कि पीड़ितों हरसंभव सरकारी सहायता पहुंचाया जायेगा.
आग को काबू पाने में पड़ोसी ग्रामीणों के अथक प्रयास व हवलदार कमलेश कुमार, चालक सुनील ने काफी मेहनत किया. इधर अगलगी की घटना में चंदेश्वरी साह 60 वर्ष व आशीष कुमार 13 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसका स्थानीय पीएचसी में इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. अगलगी में लाखों सम्पति नष्ट होने का अनुमान है तथा पछुआ के झोंका से आग की ताउ करीब दो किलोमीटर तक की रेडियस को क्षति पहुंचाया. सूचना मिलने पर पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों के प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि मौजूद देखे गये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement