9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेपनाह प्यार है आजा, तेरा इंतजार है आजा…

कोसी महोत्सव के पहले दिन स्थानीय व मेहमान कलाकारों ने दी प्रस्तुति इंडियन आइडल फेम मनीषा कर्माकर के सुर को दर्शकों ने नकारा सहरसा नगर : कोसी महोत्सव की पहली शाम शनिवार को इंडियन आइडल फेम मनीषा कर्माकर के सुरीली सुरों को सुनने के लिए आयोजित की गयी थी. मनीषा ने मेरी गलियां…गलियां के जरिए […]

कोसी महोत्सव के पहले दिन स्थानीय व मेहमान कलाकारों ने दी प्रस्तुति

इंडियन आइडल फेम मनीषा कर्माकर के सुर को दर्शकों ने नकारा
सहरसा नगर : कोसी महोत्सव की पहली शाम शनिवार को इंडियन आइडल फेम मनीषा कर्माकर के सुरीली सुरों को सुनने के लिए आयोजित की गयी थी. मनीषा ने मेरी गलियां…गलियां के जरिए अपनी आवाज से मुख्य मंच पर इंट्री की. लेकिन गाने के बोल व मनीषा के सुर आपस में तारतम्य बनाने की कोशिश में लगे रहे. कोसी महोत्सव के मंच पर पूर्व में देश के ख्याति प्राप्त फनकार अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं.
वहीं वर्तमान में देश के स्थापित कलाकारों के बजाय रॉक बैंड के चलन को कोसी महोत्सव में भी अपनाने के कारण खचाखच भरे रहने वाले स्टेडियम को अंतत: दर्शकों के लिए तरसना पड़ा. मनीषा कर्माकर द्वारा दर्जन भर हिंदी फिल्मों के गीतों की प्रस्तुति दी गयी. इसके बावजूद उनकी गायिकी समां बांधने में नाकामयाब रही.
नतीजतन दर्शक दीर्घा में बैठे महत्वपूर्ण लोगों सहित आम श्रोता कुर्सी को छोड़ विदा होने लगे. हालांकि स्थानीय गायिका कृतिका गौतम व सदर एसडीओ जहांगीर आलम ने दर्शकों की मन:स्थिति को भांप मंच की बागडोर थाम ली. जिसे मौजूद संगीत प्रेमियों ने काफी सराहा.
शेट्ठी ने दी मंच को उंचाई : कोलकाता से पहुंचे गायक डॉ सत्येंद्र कुमार शेट्ठी ने जरूर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. इन्होंने ऐ जिंदगी गले लगा ले…, नीचे फूलों की दुकान…, होली खेले रघुवीरा अवध में सहित एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति देकर महोत्सव के मंच को आगे बढ़ाने का काम किया. गायक सत्येंद्र ने फोक गीतों को प्राथमिकता देते जबरदस्त प्रस्तुति दी. दशर्क इनकी गीतों पर लगातार ताली बजाते रहे.
शमशेर ने खूब गुदगुदाया : टीवी चैनल के मिमिक्री स्टार शमशेर खान ने मंच उद्घोषणा के जरिए दर्शकों को खूब हंसाने का काम किया. मनीषा के बेसुरे तानों से खफा दर्शक शमशेर के इंट्री लेते ही मचलने लगते थे. शमशेर ने स्थानीय व समसामयिक विषयों पर बेहतरीन व्यंग्य कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. शमशेर के मंच पर प्रस्तुति देते वक्त दर्शक वन्स मोर की आवाज लगाते थे.
गायक के रुप में दिखे एसडीओ जहांगीर : सदर एसडीओ जहांगीर आलम मंच से बेहतरीन गायिकी पेश कर दर्शकों की तालियां बटोरते रहे. गायक बने जहांगीर आलम ने हिंदी फिल्म के गीत खुदा जाने से मंच पर इंट्री की. जिसे युवाओं ने काफी पसंद किया. जिसके बाद दर्शकों की फरमाइश पर एसडीओ श्री आलम ने मेरे महबूब कयामत होगी, आज रुसवा तेरी दुनिया से मोहब्बत होगी..गीत प्रस्तुत किया. एसडीओ श्री आलम की प्रस्तुति सुर व ताल का अदभुत संगम पेश कर रही थी.
अंतत: काम आयी सहरसा की बेटी : कोसी महोत्सव में आमंत्रित किये जाने वाले कलाकारों की प्रस्तुति के पूर्व मंच स्थानीय कलाकार को दिया जाता था. जिसके बाद दर्शक के अलावा स्थानीय कलाकार भी बाहर से आये फनकारों की प्रस्तुति से संगीत की बारीकी को सीखते हैं. लेकिन मुख्य गायिका मनीषा कर्माकर की प्रस्तुति से निराश हो चुके ऑडियंस की फरमाइश पर आयी सहरसा की बेटी कृतिका गौतम के सुरों ने झूमने पर विवश कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें