9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व विधायक की जयंती मनाने को ले बैठक

पूर्व विधायक की जयंती मनाने को ले बैठक सहरसा मुख्यालय. स्थानीय परिसदन में रविवार को स्वतंत्रता सेनानी, समाजवादी नेता पूर्व विधायक स्व परमेश्वरी कुंवर की 94 वीं जयंती मनाने को ले सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफूर की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस समारोह में मुख्यमंत्री […]

पूर्व विधायक की जयंती मनाने को ले बैठक सहरसा मुख्यालय. स्थानीय परिसदन में रविवार को स्वतंत्रता सेनानी, समाजवादी नेता पूर्व विधायक स्व परमेश्वरी कुंवर की 94 वीं जयंती मनाने को ले सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफूर की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मंत्री गजेंद्र प्रसाद हिमांशु, प्रमंडल के सभी विधायक व पूर्व विधायक, मंत्री, पूर्व मंत्री को आमंत्रित करने की बात कही गयी. समारोह में बुद्धिजीवी, साहित्यकार को भी आमंत्रित किया जायेगा. मौके पर शंभु सिंह, नीतीन ठाकुर बौआ, आनंदी मेहता, फूल हसन, शंभु पासवान, राजकुमार सिंह, ललित कुमार, त्रिवेणी कुमार सिंह, तेज नारायण यादव, मो लतिपफुल्लाह, विलक्षण राय, विश्वेश्वर मंडल, सरौनी, हरेराम पासवान, पंकज वर्मा, विप्लव रंजन आदि मौजूद थे. यह जानकारी जयंती समारोह के संयोजक सह पूर्व प्रमुख सियाराम सिंह ने दी है. ——बेहतर कार्य के लिए सम्मानित हुए शंभुनाथसहरसा नगर. भारतीय जनता पार्टी कला व संस्कृति मंच के प्रदेश मंत्री पूर्व प्रमुख शंभुनाथ झा को संगठन में उनके बेहतर कार्य के लिए प्रदेश कार्यालय में सम्मानित किया गया है. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन के मौके पर पटना में आयोजित कार्यक्रम में विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार, मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा, प्रदेश महामंत्री सुधीर शर्मा व आनंद मिश्र ने श्री झा को विशिष्ट सम्मान प्रदान किया. भाजपा नेता शंभुनाथ ने कहा कि सम्मान से जिम्मेवारी बढ़ गयी है. सम्मान मिलने पर प्रदेश प्रवक्ता नरोत्तम तिवारी, शिवशंकर यादव, केदारनाथ गुप्ता, साकेत कुमार, अमीर राम, नीरस झा, दिलीप साह, वीरन राम, बुच्ची पासवान, सुदर्शन ठाकुर, संजय झा, संजय शर्मा, सुधीर राय, जयकृष्ण ठाकुर ने बधाई दी है. —–निधन पर जताया शोकसहरसा नगर. न्यू कॉलनी निवासी मणींद्र कुमार सिन्हा के निधन पर भाजपा के पूर्व विधायक संजीव कुमार झा ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि समाज के सभ्रांत लोगों में उनका स्थान था. —-अनियमितता की हो जांचसहरसा नगर. पूर्व एमएलसी प्रत्याशी शैलेंद्र शेखर ने लहटन चौधरी इंटर कॉलेज पस्तपार में व्याप्त अनियमितता की जांच करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि महिषी थाना में कॉलेज के पूर्व सचिव, अध्यक्ष, प्रभारी प्राचार्य सहित अन्य लोगों के विरुद्ध सरकारी राशि गबन करने का मामला दर्ज है. —-विहिप की बैठक सहरसा नगर. रविवार को संघ कार्यालय पंचवटी चौक में विभाग मंत्री राधाकृष्ण त्यागी की अध्यक्षता में विश्व हिंदू परिषद की बैठक हुई. जिसमें दो व तीन जनवरी को प्रांतीय बड़ी टोली की बैठक करने की बात कही गयी. बैठक में कृष्ण कुमार, सुमन कुमार, आदर्श कुमार, मनीष कुमार, सुरेश सिंह, श्रवण कुमार, शेखर कुमार मौजूद थे. —-डीएम को दी बधाईसहरसा नगर. रविवार को बिहार विकास मोरचा की बैठक हुई. जिसमें बदहाल हो चुके सुपर बाजार को पुन: बसाने की कवायद में लगे डीएम विनोद सिंह गुंजियाल को बधाई दी गयी. डीएम से सुपर बाजार की दुकान जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आवंटित करने की मांग की गयी. बैठक में संयोजक सोनू सिंह तोमर, प्रमंडलीय अध्यक्ष अभिषेक वर्द्धन, जिलाध्यक्ष राजा चौधरी, रोशन झा, आशिष रंजन सिंह, संजीव कुमार, बबलू, धीरज यादव, अपूर्व झा, अमित पाठक, सुजित, रितेश सिंह मौजूद थे. —–अधिकारी भी सीधी बात करने से कतरा रहेमामला शिक्षक नियोजन के फर्जीवाड़े कासौरबाजार. मामला शिक्षक नियोजन के फर्जीवाड़े के खेल में अधिकारी भी सीधी बात करने से कतराते नजर आने लगे हैं. प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों नव सृजित प्राथमिक, प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों की कागजातों की सही जांच करने के बजाय अधिकारियों द्वारा खानापूर्ति की जा रही है. फर्जीवाड़े के रैकेट में कई सफेदपोश भी शामिल बताये जा रहे हैं. प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने की दिशा में अनवरत कवायद कर विभागीय अधिकारियों को पाठ पढ़ा रहे हैं, लेकिन बैठक से निकलते ही अधिकारी पाठ को वहीं भूल जाते हैं. ऐसे परिवेश में शिक्षा की गुणवत्ता में कैसे सुधार हो सकता है. फर्जी नियोजित शिक्षकों द्वारा पाठयक्रम पढ़ाने की बात दूर है. अपना सही-सही हस्ताक्षर भी बनाने में असमर्थ हैं. इस कार्य में संलिप्त कारोबारी को बच्चों की भविष्य की चिंता छोड़ अपनी जेब गरम करने की ज्यादे सोच बनी हुई है. आलाधिकारियों को इस खेल की जानकारी रहने के बावजूद कार्रवाई करने के बजाय, मौन साधे हुए हैं. ——सम्मान कार्यक्रम का आयोजन बैजनाथपुर. बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुमार आशीष के नेतृत्व में युवा स्वाभिमान व बुजुर्गों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया.इस दौरान सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के तीरी पंचायत पदमपुरा गांव निवासी लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष रामशरण कुमार के आवास पर कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम पूरे प्रदेश में कांग्रेसजन में एक नयी ऊर्जा व जान आ गयी है. इसके तहत वैसे कांग्रेसी को सम्मान दिया जा रहा है, जो कई वर्षों से कांग्रेस में अपनी सेवा देते आ रहे हैं. कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता बिंदेश्वरी प्रसाद यादव, मो मोइनउद्दीन, बलदेव राय, पटेल, सोनाली देवी, रिंकी, अन्नु, कंचन, पी कुमारी, पिंकू पासवान, मो नौशाद, अशोक कुमार, यदुनंदन यादव, यशवंत यादव, रिंकू यादव आदि मौजूद थे. —दो बालक से पुलिस ने की पूछताछ बैजनाथपुर. पुलिस ने शनिवार की शाम सौर बाजार थाना व बैजनाथपुर पुलिस शिविर सीमा पर बैलहा व बैजनाथपुर गाछी में बैजनाथपुर पंचायत के शर्मा टोला का दो नाबालिग लड़का पकड़ा. बैजनाथपुर पुलिस शिविर सअनि हृदयानंद राम व अशोक कुमार ने संध्या गश्ती के दौरान शक के आधार पर पूछताछ के लिए गाछी से गिरफ्तार कर पुलिस शिविर ले गये. ग्रामीणों के समक्ष पूछताछ के बाद दोनों नाबालिग को छोड़ दिया गया. शिविर अध्यक्ष रुदल कुमार ने दोनों को हिदायत देते हुए कहा कि शाम के समय घर से कहीं नहीं जाये. क्योंकि चोरी की घटना बढ़ चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें