23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोना मंडी की सड़क जर्जर

सोना मंडी की सड़क जर्जर सहरसा नगर. शहर के मुख्य सर्राफा बाजार सोना मंडी के रुप में चर्चित स्टेशन रोड की सड़क बदहाल व जर्जर हो चुकी है. लाखों की खरीदारी करने वाले ग्राहक हो या ट्रेन पकड़ने वाले यात्री सभी सड़क की वजह से परेशान है. स्थानीय व्यवसायियों ने सड़क निर्माण कराने की मांग […]

सोना मंडी की सड़क जर्जर सहरसा नगर. शहर के मुख्य सर्राफा बाजार सोना मंडी के रुप में चर्चित स्टेशन रोड की सड़क बदहाल व जर्जर हो चुकी है. लाखों की खरीदारी करने वाले ग्राहक हो या ट्रेन पकड़ने वाले यात्री सभी सड़क की वजह से परेशान है. स्थानीय व्यवसायियों ने सड़क निर्माण कराने की मांग की है. ——–गांधी पथ में एसबीआइ का एटीएमसहरसा नगर. शहर में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा गांधी पथ पोखर के समीप नये एटीएम की शुरुआत की गयी है. एसबीआइ का एटीएम खुलने से मोहल्ले के लोगों में हर्ष व्याप्त है. स्थानीय निवासी शंभू कुमार ने बताया कि एटीएम खुलने से लोगों को मोहल्ले में ही बैकिंग की सुविधा मिलेगी. ———अलाव जलाने की मांगसहरसा नगर. शहर के बटराहा स्थित वार्ड नंबर 23 में कहरा ब्लॉक रोड के समीप लोगों ने अलाव जलाने की मांग की है. स्थानीय वार्ड पार्षद सिद्धि प्रिया ने कहा कि जिला प्रशासन वार्ड के मुख्य मार्गो पर अलाव की व्यवस्था करे. उन्होंने प्रगति क्लासेज व प्रेमलता अमरेंद्र मिश्र कॉलेज व अनुपलाल बोरिंग रोड में अलाव की व्यवस्था करने की मांग रखी है. ————-यूरिनल भी नहीं मयस्सर सहरसा नगर. शहर के अति व्यस्त सड़कों व बाजार में यूरिनल की व्यवस्था नहीं रहने से राहगीरों को काफी परेशानी होती है. ज्ञात हो कि शहर के महावीर चौक पर एक यूरिनल पूर्व से बना हुआ है. जिसकी स्थिति काफी खराब है. पूर्व एमएलसी प्रत्याशी शैलेंद्र शेखर ने डीबी रोड, दहलान चौक व शंकर चौक पर यूरिनल बनावाने की मांग की है. ————जांच से हड़कंपसहरसा नगर. एसपी के निर्देश पर शहर के कहरा कुटी चेकपोस्ट पर हो रही नियमित वाहन जांच से असामाजिक तत्वों के बीच हड़कंप है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह से लेकर रात दस बजे तक पुलिस की तैनाती रहने से राहत मिल रही है. ———-प्रशांत की तलाश कर रही है पुलिससहरसा नगर. महिला व्यवसायी साहनी देवी हत्याकांड में आरोपी नरेंद्र खां बबलू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस डॉ प्रशांत चटर्जी की तलाश कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत भी साहनी देवी से जुड़ा हुआ था. —————बदबू से परेशानीसहरसा नगर. चांदनी चौक से जंकशन जाने वाली मुख्य द्वार के अंदर प्रवेश करते ही यात्रियों का सामना पेशाब की बदबू से होता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के अंधेरे में लोग कही भी पेशाब कर देते है. रेल के सफाई कर्मी नियमित सफाई भी नहीं करते है. ———-रात मे करें डीपर का उपयोगसहरसा नगर. रात के अंधेरे में कोहरे की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है. ट्रैफिक इंचार्ज नागेंद्र राम ने बताया कि वाहन चालक रात के समय डीपर का प्रयोग करे. ———–कवर वायर लगवाने की मांगसहरसा नगर. शहर के अधिकांश मोहल्लों में अभी तक बिजली विभाग द्वारा कवर वायर नहीं लगायी गयी है. ज्ञात हो कि शहर के वार्ड नंबर 23, 24 में विभाग द्वारा तार नहीं लगाने से लोगों में आक्रोश है. लोगों ने विभाग से तार शीघ्र लगाने की मांग की है. ——-नगर सेवा नहीं हुई बहालसहरसा नगर. कोसी प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा शहर में नगर बस सेवा शुरु कराये जाने को लेकर दिये गये प्रस्ताव पर बस आनर्स दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है. बस मालिक बताते है कि कम दूरी के लिए बस में सवारी करने वाले लोग किराया मांगने पर परेशान करते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें