11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फल्मि अभिनेता राहुल सन्हिा को पितृ शोक

फिल्म अभिनेता राहुल सिन्हा को पितृ शोक नहीं रहे मणींद्र बाबू, शोकसहरसा नगर. फिल्म अभिनेता राहुल सिन्हा के पिता व स्थानीय न्यू कॉलनी निवासी मणींद्र कुमार सिन्हा का असामयिक निधन शनिवार को उनके आवास पर हो गया. स्व सिन्हा सर्वे कार्यालय में प्रधान सहायक के पद से सेवानिवृत हो चुके थे. स्व सिन्हा 64 वर्ष […]

फिल्म अभिनेता राहुल सिन्हा को पितृ शोक नहीं रहे मणींद्र बाबू, शोकसहरसा नगर. फिल्म अभिनेता राहुल सिन्हा के पिता व स्थानीय न्यू कॉलनी निवासी मणींद्र कुमार सिन्हा का असामयिक निधन शनिवार को उनके आवास पर हो गया. स्व सिन्हा सर्वे कार्यालय में प्रधान सहायक के पद से सेवानिवृत हो चुके थे. स्व सिन्हा 64 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. वे अपने पीछे पुत्र-पुत्रियों से भरा पूरा परिवार छोड़ गये है. उनके ज्येष्ठ पुत्र चंदन भारती ने मुखाग्नि दी. उनके निधन पर रामसुंदर साहा, नथुनी प्रसाद सिंह, विपिन कुमार सिंह, संतोष मिंटू, राजेश वर्मा, विशेश्वर प्रसाद सिंह, नाथो सिंह, दीपक लाभ, धीरज सिंह, मनोज सिंह, सोनू तोमर, किशोर सिंह, सुनील सिंह, डॉ शिवेंद्र सिंह, चंदन सिंह, विनोद साह, आशीष कुमार, दीपक साहा, अमोल लाभ, कल्पतरु सिंह, अभय रंजन, छोटू, सुनील कुमार, हरि अग्रवाल, चंदन स्वर्णकार, कृष्णमोहन प्रसाद सहित अन्य ने संवेदना जताते मृतात्मा की शांति की प्रार्थना की है. फोटो- मृतक 8- स्व मणींद्र कुमार सिन्हा —————एसबीआइ करेगी पेंशनरों को सम्मानितसहरसा शहर. अन्य वर्षों की तरह भारतीय स्टेट बैंक मेन मुख्य शाखा द्वारा बैंक सभागार में आगामी तीन जनवरी को कुछ वरिष्ठ पेंशनरों को सम्मानित करेगा. पेंशनर समाज जिला शाखा अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ झा गोपाल ने बताया कि एसबीआई मुख्य शाखा सभागार में तीन जनवरी 2016 को 11 बजे दिन में कुछ पेंशनरों को बैंक द्वारा सम्मानित किया जायेगा. इस समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह सिमरी बख्तियारपुर विधायक दिनेशचंद्र यादव होंगे जबकि समारोह का उद्घाटन क्षेत्रीय प्रबंधक एसबाई राजेश कुमार द्वारा किया जायेगा. उन्होंने पेंशनरों से अपील करते हुए कहा कि इस समारोह में अधिक से अधिक पेंशनर भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनायें. ————–सार्वजनिक शौचालय बनवाने की मांगपतरघट. प्रखंड मुख्यालय व बाजार में सार्वजनिक शौचालय व यूरिनल नहीं रहने से लोगों को परेशानी होती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रसाधन नहीं रहने के कारण महिलाओं को काफी दिक्कत होती है. स्थानीय लोगों ने बीडीओ से समस्या के समाधान करवाने की मांग की है. ———-गंदगी से फैल रहा संक्रमणपतरघट. प्रखंड के गांवों में फैली गंदगी का पंचायत द्वारा उठाव नहीं करवाने से संक्रमण फैलने लगा है. सफाई के प्रति जनप्रतिनिधि उदासीन बने हुए है. ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन शहर की तरह गांव में भी कचरा उठाव की व्यवस्था कराये. ————-राजद अध्यक्ष का चुनाव आजपतरघट. प्रखंड राजद अध्यक्ष का चुनाव रविवार को पार्टी कार्यालय में जिले के वरीय नेताओं की मौजूदगी में संपन्न होगा. यह जानकारी जिला राजद महासचिव महेंद्र चरण यादव ने दी. ————-कचड़े के ढेर से बदबूसहरसा शहर. पूरब बाजार स्थित नाले से कचड़े को निकाल कर सड़क किनारे रख दिये जाने से बदबू आ रही है. दुकानदारों ने बताया कि बदबू की वजह से दुकान पर ग्राहक भी नहीं ठहर रहे हैं. ————सुधीर बने सोहा के पंचायत अध्यक्षसोनवर्षाराज. प्रखंड राजद के संगठनात्मक चुनाव के तहत पंचायत अध्यक्षों का चुनाव संपन्न करा लिया गया है. पार्टी के निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह मुन्ना ने जानकारी देते बताया कि सोहा पंचायत के सुधीर कुमार सिंह, देहद पंचायत के उमेश यादव, लगमा के रमेश यादव, सोनवर्षा के मो शमीम, पड़डि़या के सुरेश यादव, काशनगर के चंद्रमणी सिंह, कोपा के श्रीकांत यादव, सहशौल के अमरेंद्र झा, सरोनी मधेपुरा के सुरेंद्र यादव, रघुनाथपुर के मो अकरम, महूआ उत्तरबाड़ी के प्रमोद यादव, बैठ मुशहरी के बेचन यादव, मोकमा के अमरेंद्र यादव, मंगवार के मनोज सिंह, अतलखा के अमरेंद्र मंडल, खजूराहा के विद्यानंद यादव व विराटपुर से उपेंद्र यादव पंचायत राजद अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. ————– शेफालिका वर्मा को बधाईसहरसा नगर. मैथिली साहित्य के लिए कई वर्ष पूर्व साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित डा शेफालिका वर्मा को इस वर्ष मिथिला रत्न सम्मान मिलने पर स्थानीय लोगों ने बधाई दी है. जिसमें डॉ संग्राम सिंह, प्रो मदन सिंह, डॉ शादिक हुसैन, डॉ राजीव सिन्हा, डॉ डीएन साह, डॉ अशोक सिंह तोमर, डॉ कुलानंद झा, शंभू सिंह, मीणा कुमारी, सुनीता कुमारी, प्रीता सुमन, बबिता कुमारी, रत्नेश झा, प्रो पूनम कुमारी, प्रो शांता सिंह, पवनदेव सिंह, शैलेंद्र सिंह, पंचकोशी के सचिव अभय मनोज, जयप्रकाश यादव, चंद्रशेखर लाभ, राजेंद्र लाभ, अमोल लाभ, दीपक लाभ सहित अन्य ने इसे जिले के लिए गौरव का विषय बताया है. ————थाना में लगा जनता दरबार नवहट्टा. स्थानीय थाना में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में 15 से अधिक भूमि विवाद को लेकर आवेदन प्राप्त हुए. अंचलाधिकारी डॉ शफी अख्तर ने बताया कि सत्तौर के मुखिया गजेन्द्र प्रसाद यादव व वकील धीरेन्द्र ठाकुर के बीच धरहारा मौजा में भूमि संबंधी विवाद सहित 15 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसकी सुनवाई की जा रही है. इस मौके पर थानाध्यक्ष वकील प्रसाद यादव, प्रभारी अंचल निरीक्षक अर्जुन पासवान, हल्का कर्मचारी नीरज कुमार, अमीन भगवान कुमार सहित अन्य मौजूद थे.————-मंत्री का स्वागत नवहट्टा. पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर सतौर पंचायत के नारायणपुर में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफूर का भव्य स्वागत पूर्व मुखिया तेजनारायण यादव के आवास पर किया गया. इस मौके पर इंगलिश यादव, कमलेश यादव, राजीव रंजन उर्फ मुन्ना यादव, मकसूद आलम खां, मो कासिम सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें