21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभा खोज परीक्षा में सफल बच्चों को आज किया जायेगा पुरस्कृत

प्रतिभा खोज परीक्षा में सफल बच्चों को आज किया जायेगा पुरस्कृत सहरसा शहर. पब्लिक एडुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर एसोसियेशन निजी विद्यालय संघ द्वारा 27 दिसंबर को प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में सफल छात्रों को पुरस्कृत करेगा. संघ अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार को जिला परिषद प्रांगण में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा में सफल […]

प्रतिभा खोज परीक्षा में सफल बच्चों को आज किया जायेगा पुरस्कृत सहरसा शहर. पब्लिक एडुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर एसोसियेशन निजी विद्यालय संघ द्वारा 27 दिसंबर को प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में सफल छात्रों को पुरस्कृत करेगा. संघ अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार को जिला परिषद प्रांगण में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा. इस कार्यक्रम का उद्घाटन अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री प्रो अब्दुल गफूर करेंगे जबकि मुख्य अतिथि विधायक अरुण कुमार यादव व विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद यादव, प्राध्यापक भुवन कुमार तथा राजद प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार होंगे. ————मकान के ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन तारपतरघट. क्षेत्र के विशनपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर-दो में लोजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के पक्का मकान के ऊपर से गुजर रहे 11000 वोल्ट के विद्युत प्रवाहित तार कई जगहों पर टूट गया है. जिसको विभाग द्वारा जोड़ कर कामचलाऊ तरीके से चलाया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कनीय अभियंता से मांग करते हुए इसे जल्द से जल्द नया तार बदलने के साथ ही ग्रामीणों के छत के ऊपर से हटाने की मांग की है. ग्रामीणों ने विभाग को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर विभाग द्वारा उसे नहीं हटाया गया तो हमलोग शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करेंगे. जिसकी सारी जवाबदेही विभाग की होगी. ——-पछुआ हवा से बढ़ी कनकनीपतरघट. प्रखंड क्षेत्र में पछुआ हवा की तेज कनकनी के साथ अचानक वृद्धि होने से ठंड में बढ़ोतरी हो गयी है. जिसकी वजह से लोगों सहित मवेशियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने सीओ पतरघट से मांग करते हुए जिला से आवंटन प्राप्त होने के बावजूद अलाव की व्यवस्था नहीं किया जाना सरासर लापरवाही है. लोगों ने क्षेत्र के प्रत्येक चौक -चौराहे पर अविलंब अलाव जलाने की मांग की है. —————घरों के आगे जमा हो रहा कचरा सहरसा शहर. नगर परिषद के सफाई कर्मी की लापरवाही के कारण वार्ड नंबर-32 में जगह-जगह कचरों के ढ़ेर से उठ रहे बदबू से आमलोग परेशान हैं. वार्ड में सफाई कर्मी की लापरवाही का आलम यह है कि ये सफाई कर्मी अन्य जगहों के कचरों को भी घरों के आगे जमा करने से नहीं चूकते. ————–दुर्घटना की आशंका सहरसा शहर. स्थानीय रमेश झा रोड में कोर्ट के निर्देश के बावजूद भी बड़े-बड़े रोड ब्रेकर दे दिये जाने से आये दिन दुर्घटना घट रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा बड़े-बड़े ऊंचे ब्रेकर दे दिये जाने के कारण थोड़ी भी तेज गति की गाड़ी अनियंत्रित हो दुर्घटनाग्रस्त हो रही है. ————-हर दिन को मनायें बड़े दिन की तरह : स्नेहा सहरसा सदर. शुक्रवार को क्रिसमस के अवसर पर मनाये जाने वाले बड़ा दिन पर्व के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय में बड़ा दिन का कार्यक्रम हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. स्थानीय संस्था की संचालिका स्नेहा बहन से लोगों को बड़े दिन की शुभकामना देते हुए खुशियों की सौगात की शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि बड़े दिन की तरह हर दिन को बड़े दिन के रूप में हर किसी को मनाना चाहिए. हम प्रत्येक दिन जिनसे भी मिलें उन्हें खुशियों की शुभकामनाओं और उनके प्रति स्नेह व सौगात की बातें जरूर करें. इससे मनुष्यों में आपसी प्रेम व सद्भाव को बढ़ावा तो मिलेगा ही खुद के अंतर आत्मा को स्नेह व आशिष के रूप में सौगात भी लोग पायेंगे. उन्होंने कहा कि सारे दिन में हमसे जो भी भूल हो उनके लिए भी हमें अपने अंतर आत्मा से क्षमा मांगनी चाहिए. जिससे भूल के बाद लोगों के मन में तकलीफ या कोई द्वंद्व अंतर आत्मा में रह जाता है तो क्षमा मांगने से उस भूल का पाश्चाताप तो होता ही है. इससे हमारा सरल स्वभाव जिंदगी भी मानव के प्रेम के प्रति सरलता हो जाता है. इस क्षमा याचना से स्वयं को हल्का व तनावमुक्त महसूस कर पायेंगे. उन्होंने पुराने साल की विदाई की शुभकामना देते आने वाले नववर्ष में सभी लोगों के सुखमय जीवन के लिए नये साल का अभिनंदन के लिए स्वयं को तैयार करने की बात कही. कहा कि हम प्रतिदिन अपने मन को श्रेष्ठ व सकारात्मक विचारों से भरपूर करें. श्रेष्ठ कर्म व संकल्प के साथ हम अपने नये पथ की ओर बढ़ते रहें ताकि हमारे पास लोगों के दुआओं की पूंजी भी जमा हो सके. बड़े दिन के पर्व के हषार्ेल्लास के माहौल् में शांताक्लोज ने सबको खुशियों की सौगात भेंट की. इस दिन सेवा केंद्र पर आने वाले कई भाई-बहनों का अलौकिक जन्मदिन भी मनाया गया. इस अवसर पर राधेश्याम अग्रवाल, कैलाश मस्करा, रघुवंश शर्मा, महादेव भीमसेरिया, अवधेश सहित अन्य कई लोग इस समारोह में शिकरत की. ———राजद प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव 27 को सोनवर्षा राज. प्रदेश चुनाव समिति के निर्देश पर चलाये जा रहे राजद प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव स्थानीय रानी सती मंदिर परिसर 27 दिसंबर को कराया जायेगा. यह जानकारी निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह मुन्ना ने दी है. —————मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति की मांग सहरसा सदर. राज्य सरकार द्वारा एससी-एसटी मैट्रिक द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को भी मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि दिये जाने की घोषणा के बाद द्वितीय श्रेणी से पास इस वर्ग के छात्र-छात्राओं ने जिला कल्याण पदाधिकारी से प्रोत्साहन राशि दिये जाने की मांग की. कल्याण पदाधिकारी को आवेदन देते दर्जनों छात्र-छात्राओं ने कहा कि वर्ष 2015 के दौरान विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में द्वितीय श्रेणी से पास एससी-एसटी छात्र-छात्राओं को भी पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी व वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घोषणा के अनुरूप उन्हें भी प्रोत्साहन राशि के रूप में 10 हजार रुपये मुहैया कराया जाये. इस बाबत कल्याण पदाधिकारी से मिलने पर उन्होंने उक्त घोषणा का हवाला देते हुए बताया कि इस वर्ग के द्वितीय श्रेणी से पास ऐसे छात्र-छात्रा को ही यह लाभ प्रदत्त किया जायेगा जिनको 293 व एसटी के छात्र-छात्राओं को 265 अंक उपलब्ध है. उधर छात्रों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी व वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अपने घोषणा में इस तरह का कोई भी अंक का जिक्र नहीं किया गया है इसलिए घोषणा के अनुसार उन्हें भी मुख्यमंत्री मध्ेाा छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि का लाभ मिलनी चाहिए. आवेदन देने वालों में संजीव पासवान, राजेश राम, विपिन रजक, रीना कुमारी, निशांत राम, प्रिंस राम, स्नेहलता कुमारी, राकेश रजक सहित दर्जनों छात्र शामिल थे. —————-सदर अस्पताल में बनेंगे तीन शौचालय सहरसा सदर. सदर अस्पताल में पीएचईडी द्वारा तीन शौचालय का निर्माण किया जायेगा. इस हेतु अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन के नेतृत्व में स्थल निरीक्षण किया गया. सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पीएचईडी द्वारा बनाये जाने वाले तीन शौचालय में से दो शौचालय इमरजेंसी वार्ड के बगल में तथा एक शौचालय डीआई आफिस के बगल में बनाये जाने का निर्णय लिया गया है. इसे पीएचईडी को प्रेषित किया जायेगा. जिसके उपरांत जल्द ही शौचालय निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. इस मौके पर यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह, प्रतिरक्षण पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, डीएस अनिल कुमार, अस्पताल प्रबंधक विनय रंजन सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें