आज से प्रतिदिन दरभंगा के लिए चलेगी जानकी एक्सप्रेस सहरसा से प्रात: 5.30 बजे खुलकर 10.10 बजे दरभंगा पहुंचेगीप्रतिनिधि, सहरसा शहरसमस्तीपुर मंडल डीआरएम सुधांशु शर्मा ने यात्री सुविधा व रेल राजस्व बढ़ोतरी को लेकर सहरसा से जयनगर तक जाने वाली जानकी एक्सप्रेस को प्रतिदिन करते हुए इसका समय रात्रि की जगह दिन में किया है. डीसीएम वीरेन्द्र मोहन ने बताया कि सहरसा से जानकी एक्सप्रेस 15283 सुबह 5.30 बजे खुलकर 12.35 बजे जयनगर पहुंचेगी. वहीं जयनगर से शाम 4.40 बजे खुलकर रात्रि 11.10 बजे सहरसा पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि सहरसा से सवारी गाड़ी 55567 दिन के 11.55 बजे खुलकर शाम पांच बजे समस्तीपुर पहुंचेगी तथा 55568 बनकर शाम 5.45 बजे खुलकर 10.20 बजहे सहरसा पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर से इसे नये समय सारणी के अनुसार चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि डीआरएम के अथक प्रयास व आमलोगों की मांग पर जानकी को दिन में प्रतिदिन चलाया जा रहा है. वहीं अलग रैक की व्यवस्था कर सवारी गाड़ी प्रतिदिन चलाने की व्यवस्था की गयी है. जानकी एक्सप्रेस सोनवर्षा कचहरी, सलौना, हसनपुर रोड, रूसेरा घाट पर भी इसका ठहराव होगा.
BREAKING NEWS
आज से प्रतिदिन दरभंगा के लिए चलेगी जानकी एक्सप्रेस
आज से प्रतिदिन दरभंगा के लिए चलेगी जानकी एक्सप्रेस सहरसा से प्रात: 5.30 बजे खुलकर 10.10 बजे दरभंगा पहुंचेगीप्रतिनिधि, सहरसा शहरसमस्तीपुर मंडल डीआरएम सुधांशु शर्मा ने यात्री सुविधा व रेल राजस्व बढ़ोतरी को लेकर सहरसा से जयनगर तक जाने वाली जानकी एक्सप्रेस को प्रतिदिन करते हुए इसका समय रात्रि की जगह दिन में किया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement