ePaper

जर्जर सड़क से हो रही परेशानी

24 Dec, 2015 6:53 pm
विज्ञापन
जर्जर सड़क से हो रही परेशानी

जर्जर सड़क से हो रही परेशानी सहरसा शहर. सहरसा बस्ती से भेड़धरी जाने वाली सड़क जर्जर जर्जर होने से आये दिन दुर्घटना होती रहती है. वर्षों से टूटी इस सड़क पर नगर परिषद द्वारा कोई ध्यान नहीं दिये जाने के कारण यह जानलेवा बन गयी है. आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. मालूम हो कि […]

विज्ञापन

जर्जर सड़क से हो रही परेशानी सहरसा शहर. सहरसा बस्ती से भेड़धरी जाने वाली सड़क जर्जर जर्जर होने से आये दिन दुर्घटना होती रहती है. वर्षों से टूटी इस सड़क पर नगर परिषद द्वारा कोई ध्यान नहीं दिये जाने के कारण यह जानलेवा बन गयी है. आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. मालूम हो कि इस मुख्य रास्ते से कई गांवों का संपर्क है. बड़ी आबादी रोज इस सड़क से गुजरती है. ————वीपीटी प्रशिक्षण बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड परिसर कला भवन में बुधवार को आईपीपीइटी के तहत वीपीटी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. वीपीटी प्रशिक्षण का उद्घाटन बीडीओ लालबाबू पासवान सहित जीविका कर्मी ने दीप जलाकर किया. हमारा गांव हमारी योजना के तह मनरेगा एवं जीविका कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, विकासमित्र, इंदिरा आवास सहायक, पंचायत सेवक, कृषि सलाहकार सहित विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में जीविका के बीपीएम रूपेश कुमार, जीविका क्षेत्रीय समन्वयक नंदलाल सिंह, पीओ मनरेगा अनुज कुमार, कृषि विभाग के संजीव कुमार, सुमंत झा, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ राहुल कुमार आदि द्वारा विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मियों को गांव-गांव तक राज्य सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी आमलोगों को देने के लिए प्रशिक्षित किया गया. इस अवसर पर भारी संख्या में सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे. ———–प्रेम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के बाबा उच्चेश्वर क्रिकेट स्टेडियम रामपुर पंचायत के रहुआ गांव में आयोजित प्रेम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में एसीसी रहुआ की टीम ने पहाड़पुर को हराकर कप पर कब्जा जमा लिया. विजेता टीम को सहरसा के जिला परिषद उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कप प्रदान कर सम्मानित किया. उपविजेता टीम को सरपंच अशोक झा ने कप प्रदान की. टास जीत कर पहाड़पुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 128 रन बनाये. जवाब में रहुआ की टीम ने तीन विकेट पर 129 रन बनाकर सात विकेट से जीत हासिल कर ली. मैन आफ द मैच प्रशासन कुमार रहे. इस मौके पर धीरज कुमार आलोक, संजय झा, डिंपल आजाद, नंदकिशोर नंद, मोहन, मुकेश, महेश्वर झा, रमेश झा, जगमोहन यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. ————आवेदन दे कार्रवाई की मांग सहरसा. जिले के नगर परिषद क्षेत्र के भेड़धरी वार्ड नंबर-37 के डीलर के मनमानी के विरुद्ध उपभोक्ताओं ने डीएम को आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. उपभोक्ताओं द्वारा डीलर गजेन्द्र साह द्वारा ससमय सामग्री के सही-सही वितरण नहीं करने का आरोप लगाया है. मांग किये जाने पर स्वयं व असामाजिक तत्वों द्वारा धमकी दिया जाता है. ऐसे परिस्थिति में गरीब मजदूर तबके के उपभोक्ता सरकार की जनकल्याणकारी योजना लाभ से वंचित रह रहे हैं. ———छापामारी में देशी-विदेशी शराब बरामद बैजनाथपुर. सौर बाजार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर पुलिस शिविर स्थित गम्हरिया पंचायत के नाथथान देवस्थान ठाकुरबाड़ी के पास अवैध शराब के खिलाफ छापामारी कर भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. बैजनाथपुर पुलिस शिविर अध्यक्ष रूदल कुमार ने बताया कि छापामारी में 80 गुणा चार 320, 400 एमएल का देशी-विदेशी शराब के साथ एक अभियुक्त रोशन कुमार पिता मलनीवाला उर्फ जयनारायण मंडल गम्हरिया पंचायत के भगत टोला का रहने वाला है. सौर बाजार थाना कांड संख्या-512 वर्ष 2015 धारा उत्पाद अधिनियम 47-ए के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. ————न्यायिक हिरासत में भेजा जेल बैजनाथपुर. सौर बाजार थाना के बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के तीरी पंचायत स्थित धनछोहा से बुधवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस शिविर अध्यक्ष रूदल कुमार ने वारंटी शंकर सिंह, पिता प्रदीप सिंह दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. ————–अधिवक्ता के निधन पर शोक सहरसा मुख्यालय. अधिवक्ता प्रकाशचंद्र सहाय एवं जनार्दन सिंह की अचानक मृत्यु से नगरवासी मर्माहत हैं. विधान परिषद के पूर्व प्रत्याशी शैलेन्द्र शेखर ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया है. ————मांगा मागदर्शन नवहट्टा. प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रमोहन पासवान ने जिला से सामान्य शिक्षक नियोजन में निर्धारित अवधि समाप्त हो जाने के बाद नियोजन किस आधार पर हो इसके लिए वरीय पदाधिकारी से मार्गदर्शन की मांग की है. ———-साईं चाकर सेवा समिति की बैठक आयोजित सहरसा शहर. साईं चाकर समिति की बैठक रमेश झा महिला कॉलेज के निकट आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि साईं चाकर समिति की जगह अब यह साईं चाकर सेवा समिति के नाम से जाना जायेगा. साथ ही समिति के सभी पदाधिकारियों का नये सिरे से गठन किया गया. गठित समिति में अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष रमण कुमार वर्मा, प्रेम कुमार पप्पू, सचिव लाल प्रसाद साह, संयुक्त सचिव उमेश जायसवाल, रामप्रकाश रमण, कोषाध्यक्ष विशाल कुमार बिट्टू, प्रवक्ता संतोष कुमार सिंह, अंकेक्षक शिवनाथ गुप्ता, मुख्य संरक्षक डॉ विमल कुमार को बनाया गया है. बैठक में राजकुमार जायसवाल, गौरव राय, बौआ सिंह, विजेन्द्र सिंह, विशाल सिंह, प्रेम कुमार राउत, प्रमोद गुप्ता सहित अन्य साईं भक्त मौजूद थे. ———–

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar